---विज्ञापन---

Raigarh News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए TIT कॉलेज के सभी कर्मचारी, छात्रों की शिक्षा हो रही प्रभावित

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के TIT कॉलेज के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। सभी जगह गुहार लगाने के पश्चात थक हार कर यह कदम उठाया गया है। इसी वजह से कॉलेज की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है तो वहीं छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। रायगढ़ के अर्ध शासकीय […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 15, 2022 18:03
Share :

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के TIT कॉलेज के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। सभी जगह गुहार लगाने के पश्चात थक हार कर यह कदम उठाया गया है। इसी वजह से कॉलेज की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है तो वहीं छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

रायगढ़ के अर्ध शासकीय के आईटी कॉलेज के मंगलवार को सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उन्होंने जिला प्रशासन एवं कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि लगातार 18 महीने से उन्हें तनख्वाह न मिलने के कारण आज थक हार कर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।

---विज्ञापन---

कर्मचारियों की माली हालत खराब

मिली जानकारी के मुताबिक 18 महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण सभी कर्मचारियों की माली हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है और जब तक अब इनकी मांग पूरी नहीं होगी वह कलम बंद हड़ताल अपना जारी रखेंगे। वहीं बात की जाए तो कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं जिन्हें वेतन न मिलने के कारण उनकी माली स्थिति इतनी खराब हो गई कि वह अपने परिवार के सदस्य का इलाज भी नहीं करा पाए जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।

छात्र भी हैं काफी चिंतित 

वहीं बात की जाए दूसरी तरफ तो छात्र भी काफी चिंतित हैं उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन कॉलेज प्रबंधन को जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों को उनका वेतन देना चाहिए जिससे कि फिर से वापस उनके कॉलेज में सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू हो सके।

---विज्ञापन---

कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से शिक्षा के साथ-साथ गंदगी का भी आलम हो गया है जिसे लेकर छात्रों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है और वह भी अपने कॉलेज के कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन करने की बात कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 15, 2022 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें