PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए पीएम साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल, सड़क, पेट्रोलियम से जुड़ी 10 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा- गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों की बस्तियों को आज ये सड़कें और रेल लाइनें जोड़ रही हैं। इन दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को, माताओं-बहनों को आज अस्पताल पहुंचने में सुविधा हो रही है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और बहुत बड़ा लाभ है, जिस पर उतनी चर्चा नहीं होती। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।
#WATCH | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel presents gifts to Prime Minister Narendra Modi in Raipur. pic.twitter.com/UTmyGwbtWA
— ANI (@ANI) July 7, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा, वहां विकास भी उतनी ही देरी से पहुंचा। इसलिए आज भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं।
भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी। ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए है, कनेक्टिविटी के लिए है। ये उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है, यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है।
छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है। आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने क्या कहा?
लोकार्पण कार्यक्रम को पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम लगातार केंद्र से मदद मांगते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी से भी लगातार संपर्क में रहते हैं। जितना मांगते हैं उससे ज्यादा मिला है। आगे भी हम छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए मांग करते रहे हैं।
सड़क, पेट्रोलियम और दूसरे विभागों से जुड़ी योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर लगातार तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा कि ‘कल रायपुर में बीजेपी की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।’
छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी… pic.twitter.com/kIa147HWom
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2023
छत्तीसगढ़ को देंगे करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 7,600 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मोदी पहली बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। बता दें कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का मानना है कि मोदी की यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आएगी। राज्य गठन के बाद से 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद पार्टी 2018 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हार गई थी। एक अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम यहां साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 10.45 बजे होगा।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसकी तैयारी जोरों पर है। इस बीच उनके रायपुर आने के निर्धारित समय में कुछ बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अब सुबह 9:40 बजे की जगह 10:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचेंगे। यहीं पर सरकारी कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।