Chhhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव लोरमी में विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राज्य को हजारों करोड़ रुपये की विकास कार्यों की सौगात देने पर पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की जनता को हजारों करोड़ रुपये की सौगात दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विकास में पीएम मोदी की नेतृत्व वाली भारत सरकार को हर तरफ सहयोग मिल रहा है। योजना बनाकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार का हर तरह से सहयोग मिल रहा है।
आपको बता दें कि पीएम ने छत्तीसगढ़वासियों को 34 हजार 427 करोड़ रुपये की 10 परियाजनाओं की सौगात दी। इनमें 18 हजार 897 करोड़ रुपये की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 15 हजार 530 करोड़ रुपये वाली एक परियोजना का शिलान्यास जुड़ा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय, कृषि मंत्री राम विचार नेताम और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत काफी संख्या में जनता मौजूद थी। यहां अलग-अलग योजनाओं के स्टॉल भी लगे हुए थे।