रायपुर: न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे को टारगेट कर रहे हैं। अब इस लड़ाई में सीएम बघेल भी कूद गए हैं। धान के MSP पर गिरिराज सिंह ने दी बहस की चुनौती को CM भूपेश बघेल ने स्वीकार करते हुए मीडिया से कहा कि हम किसी भी मंच पर इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है।
किसी भी मंच पर बहस को तैयार
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हम किसी भी मंच पर इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। हमारा कोई भी कार्यकर्ता इस विषय पर बहस कर लेगा। UPA के 10 साल और NDA के 9 साल का आंकड़ा सामने रख देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, पेट्रोल-डीजल की कीमत की तुलना में MSP कितनी बढ़ी बताए BJP बताए।
गिरिराज सिंह के बस्तर में हो रहा धर्मांतरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल रमन सरकार में सबसे ज्यादा चर्च बने। धार्मिक स्थल तभी बनता है, जब मानने वाले लोग होते हैं। मेरी इस बात का भाजपा के नेता खंडन करके दिखाएं। मध्यप्रदेश के समय से धर्मांतरण पर कानून बना है। शिकायत मिलती है तो कानून के तहत कार्रवाई होती है।
रमन सिंह पर बोला हमला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अब चुनाव है तो उन्हें पुरखों की याद आ रही है रमन सिंह जिन्हें मोबाइल बांटे हैं, उन्हें ढूंढ़ने निकलना चाहिए। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ले रहीं मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रदेश प्रभारी की मंत्रियों के साथ बैठक हुई है और विधायकों के साथ भी बैठक हुई है। प्रदेश प्रभारी का काम ही है रिपोर्ट लेना।