Officer Taking Bribe Video Viral: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से नौकरी लगाने के नाम पर रिश्वत लेने का एक मामला और उसका एक वीडियों सामने आया है। इस वीडियो में रिश्वतखोर अधिकारी को रिश्वत के पैसे हाथ में लेते हुए साफ-साफ देखा जा सकता हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ शिकायत CMHO में की गई। शिकायत के बाद CMHO ने रिश्वतखोर अधिकारी पर सख्त एक्शन लेने और उसे सस्पेंड करने की बात कही है।
1 लाख 20 हजार रूपए की रिश्वत
जानकारी के अनुासर, वायरल वीडियो में रिश्वत के पैसे लेने वाला अधिकारी पेशे से एक डॉक्टर है, जिसकी पहचान ग्रामीण चिकित्सा सहायक यानी (RMA) विकास मिंज के तौर पर हुई है। पीड़ित हीरा पैंकरा ने बताया कि विकास मिंज ने उससे कहा था कि 1 लाख 20 हजार रूपए देने के बाद उसकी बेटी की नौकरी कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर लग जाएगी। हीरा पैंकरा ने आगे बताया कि रिश्वत के पैसे लेने के लिए डॉक्टर खुद उसके घर आया था। उस वक्त हीरा ने कर्जा लेकर उसे रिश्वत के पैसे दिये थे।
हीरा ने आगे कहा कि, जब घर पर वो डॉक्टर को पैसे दे रहा था। उस वक्त घर के घर के कुछ सदस्यों ने इसका वीडियो बना लिया।
अधिकारी के हाथों में नोटो की गड्डी
वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है कि विकास मिंज किस तरह से हीरा के से कहा रहा है कि अगर उसकी बेटी की नौकरी नहीं लगी तो वो उसके पैसे वापस कर देगा। वीडियो में विकास हीरा के घर आंगन में कुर्सी पर बैठा हुआ है और उसने अपने हाथ में 500 रुपए के 1 बंडल, 200 रुपए का एक बंडल और 100 रुपए का एक बंडल लिया हुआ है। वीडियो में हीरा पैंकरा और उसकी बेटी विकास से ये कहते भी दिखाई दे रहे हैं कि वो पूरी कोशिश करें कि नौकरी लग जाए। वीडियो में विकास मिंज के साथ एक और व्यक्ति नजर आ रहा है। जिसकी पहचान ड्रेसर भगवान दास के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी ने अब कांग्रेस मुक्त भारत कहना बंद कर दिया…’, CM भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना
जांच के आदेश
वीडियो के वायरल होने के बाद विकास की शिकायत प्रशासन में की गई। इस मामले को लेकर सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि ये केस बहुत ही संवेदनशील है। मैंने इस मामले पर तत्काल जांच के आदेश दिए है।