Chhattisgarh Maoist Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तरेम के पास सीपीआई (माओवादी) के 350 सशस्त्र सदस्यों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले के मामले में गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। साल 2021 में हुए इस हमले में 23 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। इस हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी।
Chargesheet filed against 23 accused persons in the case related to attack on security forces personnel by 350 armed members of CPI (Maoist) near Tekalgudiyam village,Tarrem in Chhattisgarh's Bijapur leading to demise of 22 police personnel in 2021: National Investigation Agency
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 22, 2022
जानकारी के मुताबिक इस हमले में 22 जवान शहीद हुए थे और 31 जवान घायल हुए थे। गौरतलब है कि माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच करीब चार घंटे तक मुठभेड़ चली थी। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2011 से लेकर 2020 तक 10 सालों में छत्तीसगढ़ में 3722 नक्सली घटनाएं हुई हैं। इनमें 736 आम लोगों की गई थी और कुल करीब 489 जवान शहीद हुए थे। वहीं, सुरक्षाबलों ने इन 10 सालों में कुल 656 नक्सलियों को भी मार गिराया है।