नई दिल्ली: न्यूज 24 का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम मंथन अब जा पहुंचा है धान का कटोरा कहे जाने वाले राज्य छत्तीसगढ़ में, जहां 10 जनवरी को रायपुर में दिग्गज नेताओं का मंच सजेगा। सूबे की राजनीति, विकास और उम्मीदों पर होंगे तीखे सवाल, जहां एक मंच पर होंगे सत्ता और विपक्ष की पार्टियों के दिग्गज नेता, आपको ऐसे अनोखे आयोजन का गवाह बनाने के लिए न्यूज 24 तैयार है। छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव ‘मंथन’ में आगामी विधानसभा चुनाव और पार्टियों की चुनावी रणनीति का खुलासा होता नजर आएगा। ‘मंथन’ दोपहर 2 बजे से लगातार सिर्फ न्यूज 24 और न्यूज 24 एमपी-सीजी पर लाइव टेलीकास्ट होगा।
मानक गुप्ता के साथ बातचीत में रमन सिंह देंगे जवाब
क्या छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का सत्ता में वापसी के लिए वनवास खत्म होगा? जनता बीजेपी पर क्यों भरोसा जताए…मंगलवार रात 8 बजे मानक गुप्ता के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह इन्हीं सवालों का जवाब देते नजर आएंगे।
तगड़ी है 2023 की रेस कितने आगे भूपेश?
संदीप चौधरी के साथ भूपेश बघेल Exclusive
---विज्ञापन---News24 पर 'मंथन छत्तीसगढ़'
कल रात 9 बजे@bhupeshbaghel #News24Manthan pic.twitter.com/hkdKGlhXAF— News24 (@news24tvchannel) January 9, 2023
खत्म होगा वनवास? रमन सिंह को आस@manakgupta के साथ @drramansingh Exclusive
News24 पर 'मंथन छत्तीसगढ़'
कल रात 8 बजे से#News24Manthan pic.twitter.com/IsVsNHDHIP— News24 (@news24tvchannel) January 9, 2023
संदीप चौधरी के साथ सीएम भूपेश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेश बघेल के सामने इस चुनाव में क्या चुनौतियां होंगी। क्या वे 2023 की रेस जीत पाएंगे, भूपेश बघेल सरकार 2.0 कैसे लेकर आएंगे? रात 9 बजे संदीप चौधरी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम चुनावी रणनीति का खुलासा करे नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि 2023 में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से एक छत्तीसगढ़ है। प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।