Mahtari Vandan Yojana Registration, रायपुर: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना के तहत लगातार आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। प्रदेश सरकार की तरफ से हर जिले के घर-घर जाकर इस योजना के लिए महिलाओं का आवेदन भरवाया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले इस योजना के लिए अब तक 7 लाख 77 हजार 905 आवेदन भरे जा चुके हैं। अकेले 6 फरवरी को ही महतारी वंदन योजना के लिए 5 लाख 96 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है।
महतारी वंदन,अभिनंदन
महिलाओं में योजना को लेकर बड़ा उत्साह
पहले दिन की अपेक्षा आज दोगुनी संख्या में महिलाएं पहुंची आवेदन भरने।---विज्ञापन---दो दिनों में 7.78 लाख महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए भरा आवेदन,आज जमा हुए 5 लाख 96 हजार 451 आवेदन।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के… pic.twitter.com/b2izmN2Enf
---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 6, 2024
कहां भरे गए, कितने आवेदन?
महतारी वंदन योजना के लिए सबसे ज्यादा आवेदन जांजगीर जिले से भरे गए हैं, यहां से 61 हजार 994 महिलाओं ने आवेदन भरा है। वहीं दूसरे नंबर पर महासमुंद जिला है, यहां पर 60 हजार 187 महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन भरा है। वहीं तीसरे नंबर पर दुर्ग जिला है, जहां से 56 हजार 826 महिलाओं ने योजना के अपना आवेदन भरा है। इसके अलावा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 4,159, बलौदाबाजार में 8,791, बलरामपुर में 15,522, बस्तर में 35,590, बेमेतरा में 37,847, बीजापुर में 2,428, दंतेवाड़ा में 14,719, धमतरी में 15,863, गरियाबंद में 21,189, जशपुर में 5,367, कांकेर में 9,706, कवर्धा में 30,837, बालोद में 23,391, कोंडागांव में 27,396, कोरबा में 23,348, कोरिया में 8,447, मुंगेली में 16896, नारायणपुर में 926, रायगढ़ में 18828, रायपुर में 43126, बिलासपुर में 37,970, राजनांदगांव में 32776, सरगुजा में 12735, सुकमा में 3063, सूरजपुर में 46,682, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 24,810, सक्ती में 16,363, खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई में 8,628, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 5,743, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 41,392 महिलाओं ने योजना के तहत आवेदन भरे हैं।
यह भी पढें: Chhattisgarh: घर-घर जाकर भरे जा रहे हैं महतारी वंदन योजना के आवेदन, चुनावी वादे को पूरा में जुटी साय सरकार
ग्राम पंचायतों में लगा शिविर
बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के अंतर्गत योग्य महिलाओं का आवेदन भरने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मैदानी अमलों की मदद ली जा रही हैं। ये सभी कार्यकर्ता से घर-घर जाकर सर्वे करके महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं का ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार ने इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया गया है।