Mahtari Vandan Yojana Registration: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र के अनुसार राज्य में महतारी वंदन योजना शुरू करने जा रही है। प्रदेश की महिलाओं को इस योजना के तहत 1 मार्च 2024 से पैसे मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं का पंजीयन शुरू हो गया है। राज्य के हर जिल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मैदानी अमलों की मदद से घर-घर जाकर सर्वे करवाया जा रहा है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं का ऑफलाइन आवेदन भरवाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया गया है।
महतारी वंदन योजना ने जगाई है, उन्नति की आस।
विष्णु सरकार ने जीता माताओं -बहनों का विश्वास।---विज्ञापन---महतारी वंदन योजना के आवेदन भरने के लिए महिलाओं का उत्साह इन तस्वीरों में साफ नज़र आता है। आज सुबह से ही प्रदेश भर में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालयों,आंगनवाड़ी केंद्रों और विशेष… pic.twitter.com/jvE4Ga3XIz
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 5, 2024
---विज्ञापन---
ग्राम पंचायतों में लगाए गए शिविर
ग्राम पंचायतों में लगाए गए महतारी वंदन योजना शिविर में महिलाओं का ऑफलाइन आवेदन भरने के दौरान अगर किसी महिला के दस्तावेजों में कोई कमी है तो उस कमी शिविर में ही सही कर दिया जा रहा है। गांव-गांव में भरे जा रहे यह ऑफलाइन आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि विभाग ने महतारी वंदन योजना के 10 हजार फॉर्म ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। बता दें कि महतारी वंदन योजना का लाभ सिर्फ 21 साल या फिर उससे अधिक उम्र की विधवा, तलाकशुदा और त्यागी हुई महिलाएं ही उठा सकती है। राज्य सरकार महतारी वंदन योजना के तहत इन महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए हर महीने जमा करवाएगी।
यह भी पढ़ें: मार्च से लागू होगी महतारी वंदन योजना, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
महतारी वंदन योजना के आवेदन की प्रक्रियां 5 फरवरी से शुरू हो गई, योग्य माहिलाएं इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने की आखिरी 20 फरवरी, 2024 तक की हैं। सरकार की तरफ से आवेदनकर्ताओं की लिस्ट 21 फरवरी 2024 को जारी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट: mahtarivandan.cgstate.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां अधिसूचना के आधार पर आप अपना आवेदन कर सकती हैं