कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रजगामार पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी संजय राठिया को गिरफ्तार कर लिया है। संपत्ति विवाद को लेकर उसने अपने 65 वर्ष के पिता बहादुर सिंह की हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया।
मामले की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 302 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं रजगामार चौकी के गांव कोई में यह घटना हुई ।
लकड़ी के बैट से पीट-पीटकर ली जान
पुलिस को सिकंदर राठिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी हासिल हुई। आरोपी ने बताया कि उसने लकड़ी के बैट से अपने पिता बहादुर सिंह के सिर पर हमला किया जिसके कारण वह आंगन में गिर पड़े और फिर उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को उठाकर कुएं में फेंक दिया।
रजगामार चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि मामले पर संज्ञान लिया गया और आगे जांच पड़ताल की गई। शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को लेकर जानकारी हासिल हुई कि संपत्ति विवाद को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है।
पेशेवर अपराधी है आरोपी
हत्या का मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी मानसिकता पेशेवर अपराधी जैसी बताई जा रही है। खबर के मुताबिक 2 वर्ष पहले भी गांव के एक व्यक्ति पर उसने जानलेवा हमला किया था जिस पर पुलिस ने 307 आईपीसी का प्रकरण कायम किया था।