Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रिंसिपल के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसके बाद गुस्साए बीजेपी नेताओं ने स्कूल के गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया। बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि स्कूल की प्रिंसिपल को हटाया जाए। बीजेपी पार्षद अनूप यादव ने स्कूल प्रिंसिपल पर बदतमीजी से बात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल ने सही से बात नहीं की।
बीजेपी पार्षद अनुप यादव ने स्कूल में एडमिशन से जुड़ी जानकारी लेने पहुंचे। प्रिंसिपल ने गेट से ही बीजेपी पार्षद को कहा यहां कोई नेतागिरी नहीं चलेगी। स्कूल में एडमिशन प्रकिया बंद हो गई है। इसके बाद अनूप यादव स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि वे गेवरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गए थे। यहां की प्रिंसिपल मनीषा अग्रवाल से जब उन्होंने एडमिशन के बार करनी चाही तो उन्होंने कहा कि नेतागिरी नहीं चलेगी। यहां से चले जाइए।
ये भी पढ़ेंः ‘हाथ खींचा…कुर्सी से जबरन उठाया…’ महिला प्रिंसिपल के साथ बदसलूकी का ये Video देखा क्या?
हड़ताल पर बैठे बीजेपी पार्षद
ऐसे में जब यह बात पूरे जिले में फैली तो बीजेपी के कई नेता अनूप यादव धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल किसी बात की जानकारी नहीं देती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रिंसिपल कई बार बदतमीजी कर चुकी हैं। अनूप यादव ने कहा कि जब तक प्रिंसिपल को नहीं हटाया जाता, मैं हड़ताल पर बैठा रहूंगा।
ये भी पढ़ेंः Hathras Stampede Incident पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी का आया बयान, भोले बाबा पर कही ये बात