---विज्ञापन---

Korba News: करंट की चपेट में आए मजदूर की मौत मामले में कार्रवाई, मकान मालिक और ठेकेदार गिरफ्तार

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत मामले में कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ एक्शन ले लिया है। इसके साथ ही अपराध दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 9 नवंबर को दर्री थाना […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 13, 2022 20:24
Share :

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत मामले में कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ एक्शन ले लिया है। इसके साथ ही अपराध दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 9 नवंबर को दर्री थाना क्षेत्र में यह घटना सामने आई थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक कोरबा की दर्री पुलिस ने उसे मकान मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिनकी लापरवाही के कारण सुखनाथ नामक एक मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। 9 नवंबर को जेलगांव चैक अयोध्यापुरी के नजदीक सुरेंद्र देवांगन नामक व्यक्ति के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जहां सुनील देवांगन नामक ठेकेदार के द्वारा काम करवाया जा रहा था।

---विज्ञापन---

रिमांड पर भेजे आरोपी

इसी दौरान वहां से गुजरे 11 केवी की लाईन से एक सरिया का संपर्क हो गया और सुखनाम नामक मजदूर उसकी चपेट में आ गया और उसे जबरदस्त झटका लगा। करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे सुखनाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और उपचार के दौरान मौत हो गई।

जांच के दौरान यह बात सामने आई,कि इस घटना के लिए ठेकेदार और मकान मालिक दोनों जिम्मेदार हैं, लिहाजा दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

---विज्ञापन---

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के दौरान और भी कुछ तथ्या सामने आ सकते है। पुलिस का कहना है,कि आगे जो कुछ भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 13, 2022 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें