ISIS terrorists arrested from 3 state by ATS: एक सप्ताह पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी, उसके साथी रिजवान और अरशद को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। इन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ से सामने आई जानकारी के बाद यूपी के अलीगढ़ जिले में रह रहे दो अन्य संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं, इन आतंकियों से जब UP ATS की टीम ने पूछताछ की तो मामले में एक और संदिग्ध आतंकी का नाम सामने आया, जिसे मंगलवार को छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने स्मृतिनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
यूपी एटीएस की ओर से हुई पूछताछ में छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी वजिहुद्दीन इदरीस ने खुलासा करते हुए बताया कि वह अपनी आतंकी गतिविधियों को पूरा करने के साथ ही देश में शरिया का कानून लागू कराना चाहता है, जिसके चलते वह अपने आतंकी संगठन ISIS से लोगों को लगातार जोड़ रहा था और साथ ही आतंकी जेहाद की ट्रेनिंग देने का काम भी कर रहा था।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने आईएसआईएस से प्रेरित आतंकी वजीउद्दीन को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया, पीएचडी कर रहा है। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में.
एटीएस को वजीउद्दीन के फोन से भड़काऊ और आतंकी साहित्य मिला। फिलहाल उसे ट्रांजिट रिमांड पर सड़क मार्ग से दुर्ग से लखनऊ ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/Nfd3qZu5s1
---विज्ञापन---— शुभम् हिन्दू (@Shubhamhindu01) November 9, 2023
एक के बाद एक गिरफ्तार हो रहे आतंकी, क्या हर राज्य से जुड़े हैं तार?
आपको बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से मुम्बई से गिरफ्तार हुए ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी, रिजवान और अरशद से हुई पूछताछ के बाद अलीगढ़ से UP ATS ने अब्दुल्ला अर्सलान और माजबिन तारिक नाम के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था और बाद में इनसे हुई पूछताछ में छत्तीसगढ़ में बसे वजिहुद्दीन इदरीस नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बीते दो हफ्तों के भीतर ISIS से जुड़े 6 आतंकियों को 3 राज्यों से गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि देश के अलग अलग हिस्सों में ISIS ने अपना नेटवर्क फैला रखा है, जिसके परते एक के बाद एक खुलती हुईं नजर आ ऱहीं हैं। इतना ही नहीं, यूपी ATS के साथ ही यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच और छापेमारी को तेज करती हुई नजर आ रही है। लगातार हो रहीं इन गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर जल्द ही और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग माता-पिता की ख्याल न रखने वाले बच्चे घर से होंगे बेदखल! योगी सरकार जल्द कर सकती है बड़ा ऐलान
AMU के छात्र संगठन से जुड़ा है गिरफ्तार आतंकी
यूपी एटीएस क हत्थे चढ़े इन सभी आतंकियों का कनेक्शन यूपी के अलीगढ़ से है। यूपी एटीएस के मुताबिक, वजीहउद्दीन ने AMU यानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से PhD की उपाधि प्राप्त की है। वहीं वजीहउद्दीन अलीगढ़ के छात्र संगठन SAMU से जुड़ा हुआ है और इसी की आंड़ में नए लोगों को आतंकी संगठन ISIS से जोड़ने का काम करता था। इतना ही नहीं, वजीहउद्दीन का अस्थायी पता भी फिरदौसनागर अलीगढ़ और स्थायी पता दुर्ग छत्तीसगढ़ है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी अलीगढ़ से गिरफ्तार हुए दो संदिग्ध आतंकियों को लेकर भी यही जानकारी सामने आ रही थी कि वे दोनों भी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र थे।
ये भी पढ़ें: छात्रा को 15 महीने कैद में रखा… फिर धर्म परिवर्तन कराकर कई लोगों ने किया दुष्कर्म, घर पहुंची ‘कायनात’ ने सुनाई आपबीती
अलीगढ़ में सभी ने ली है ISIS की शपथ, यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने का था प्लान
जानकारी के अनुसार, वजीहउद्दीन ने पूछताछ में बताया कि उसने अलीगढ़ में ISIS की बैयत (शपथ) ती है, जिसके तहत वह संगठन के लिए काम करके इनके इरादों को मजबूत कर रहा है। हालांकि, ATS की टीम वजीहउद्दीन को लखनऊ लाने की तैयारी के साथ ही उसकी कुंडली खंगालने में जुट गई है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी वजीउद्दीन अपने आईएसआईएस के हैंडलर के इशारों पर अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इसके साथ ही आपको बता दें कि आतंकियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि देश के कुछ प्रतिष्ठित मंदिर और फेमस प्वाइंट उनके निशाने पर थे।