---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में रोचक मामला, मन्नत पूरी होने पर दी बकरे की बलि, उसी ने ले ली शख्स की जान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक रोचक घटना घटी है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक शख्स की मौत बकरा खाने से हो गई। 50 वर्षीय व्यक्ति बागर साई की मौत से आस-पास के लोग हैरान हैं। दरअसल बागर साई ने अपनी इच्छा पूरी होने के बाद एक मंदिर में एक बकरे की बलि देने की योजना […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jul 4, 2023 15:41
Chhattisgarh News

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक रोचक घटना घटी है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक शख्स की मौत बकरा खाने से हो गई। 50 वर्षीय व्यक्ति बागर साई की मौत से आस-पास के लोग हैरान हैं। दरअसल बागर साई ने अपनी इच्छा पूरी होने के बाद एक मंदिर में एक बकरे की बलि देने की योजना बनाई। उसने बकरे की बलि तो दे दी, लेकिन उसकी बुरी नजर नहीं बच पाया।

बकरे की बलि देने के लिए बागर साई मदनपुर गांव के अन्य निवासियों के साथ रविवार को खोपा धाम पहुंचे जहां उन्होंने बकरे की बलि दी। सभी खुश थे, क्योंकि आज बकरे का मांस खाने को मिलने वाला था। मांस को प्रसाद रूप में ग्रहण करने के लिए रिश्तेदार ले गए। वहीं बागर और उसके 2 दोस्त बकरे के सिर को ले आए। यहां शराब भट्ठी से तीनों ने शराब खरीदी। मृतक बागर के साथी राकेश ने बताया कि तीनों खोपा धाम से सूरजपुर आ गए और यहां जमकर शराब पी।

---विज्ञापन---

इसके बाद सब बकरे का सिर बनाने के लिए जा ही रहे थे कि बागर ने कहा कि उसे कच्चा मांस ही खाना है। यहां तक कि बाकी साथियों ने भी उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन उसने किसी की भी बात नहीं मानी। उसने बकरे की आंख निकाली और खाने लगा। इसी दौरान आंख उसके गले में फंस गई। इससे सांस नली चोक हो गई। राकेश ने बताया कि उससे पानी पीने के लिए भी कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। काफी देर तक आंख बागर के गले में फंसी रही, लेकिन उसने पानी नहीं पिया, जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

वहां मौजूद दोस्त रिश्तेदार फिर भी उसे जिला अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक देर हो गई थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 04, 2023 03:41 PM

संबंधित खबरें