---विज्ञापन---

जूनियर डॉक्टर्स का बढ़ा स्टायपेंड, सीएम बघेल की घोषणा के बाद हड़ताल समाप्त

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल के ऐलान के बाद जूनियर डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ा दिया गया है। अब प्रथम वर्ष के जूनियर डॉक्टर्स को अब 67 हजार मिलेंगे। द्वितीय वर्ष को 71 हजार और तृतीय वर्ष के जूनियर डॉक्टर्स को 74 हजार 600 मिलेंगे। सीएम ने स्टायपेंड बढ़ाने की घोषणा की। सीएम की घोषणा के बाद […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 6, 2023 09:55
Share :
junior doctors strike

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल के ऐलान के बाद जूनियर डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ा दिया गया है। अब प्रथम वर्ष के जूनियर डॉक्टर्स को अब 67 हजार मिलेंगे। द्वितीय वर्ष को 71 हजार और तृतीय वर्ष के जूनियर डॉक्टर्स को 74 हजार 600 मिलेंगे। सीएम ने स्टायपेंड बढ़ाने की घोषणा की। सीएम की घोषणा के बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म कर दिया।

रायपुर के अलावा जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर और दुर्ग मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स के साथ-साथ मेडिकल छात्र बुधवार से हड़ताल पर थे। उनकी प्रमुख मांग स्टायपेंड बढ़ाने की थी। हड़ताल के दौरान जूडो ने भले ही इमरजेंसी सेवाएं ठप की थी, लेकिन अस्पताल परिसर में जूडो समानांतर ओपीडी चलाकर मरीजों की जांच कर रहे थे।

---विज्ञापन---

इस दौरान उन्हें मनाने के प्रयास किए गए। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी जूडो को समझाकर हड़ताल समाप्त करने को कहा था। जूनियर डॉक्टर्स अड़े थे कि मुख्यमंत्री स्टायपेंड बढ़ाने की घोषणा करेंगे, तभी हड़ताल समाप्त की जाएगी।

जूनियर डॉक्टर्स का तर्क था कि करीब छह माह पहले भी उन्होंने हड़ताल की थी। उस दौरान शासन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया था कि मांग पूरी की जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 06, 2023 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें