---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, फंसी कई ट्रेनें

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल मंडल अंतर्गत उरकुरा क्षेत्र में आज एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण इस रूट पर अप और डाउन की कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और सालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 26, 2025 14:24
Chhattisgarh Good Train Derail
छत्तीसगढ़ में पटरी से उतरी ट्रेन

छत्तीसगढ़ में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। प्रचार निरीक्षक शिव प्रसाद ने बताया कि रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत उरकुरा क्षेत्र में आज एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद, मरम्मत कार्य शुरू किया गया और यातायात बहाल कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के दो पहिए पटरी से उतर गए थे, इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को पटरी पर लाने और प्रभावित लाइन को ठीक करने का काम तेजी से किया गया और कई घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार पटरी को क्लियर कर दिया गया।

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार, रायपुर और उरकुरा के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे। इससे अप और डाउन रुट की सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। प्रभावित ट्रेनों में अमृतसर से चलकर बिलासपुर जानें वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और सालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस शामिल है, जिसे उरकुरा स्टेशन के पास रोक दिया गया था।

वहीं मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में एक सेना का जवान चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। इसके बाद जवान के ऊपर से एक के बाद एक 3 ट्रेनें गुजर गईं। हालांकि गश्त कर रहे गैंगमेन और कर्मचारियों की नजर जवान पर पड़ गई, जो बेहोश था। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और फिर जवान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : कानपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला जिंदा निकली, चमत्कार में बदला दर्दनाक हादसा

घटना शुक्रवार-शनिवार को देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। भूपेंद्र नासिक से जबलपुर जा रहे थे। इटारसी और सोहागपुर के बीच गुरमखेड़ी में अचानक वह ट्रेन से गिर गए। जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और फिर जवान को दूसरी ट्रेन से सोहागपुर रेलवे स्टेशन लाया गया। इसके बाद इलाज के लिए भोपाल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल डॉक्टर की हालत ठीक है।

First published on: Aug 26, 2025 11:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.