---विज्ञापन---

उत्तर बस्तर कांकेर: EVM का प्रथम स्तरीय जांच शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने खोला गया वेयर हाउस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच शुरू की गई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 10, 2023 12:45
Share :
Electronic Voting Machines

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच शुरू की गई।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए वेयर हाउस एवं व्ही.व्ही.पैट के वेयर हाउस को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में आज प्रातः 09 बजे खोला गया।

---विज्ञापन---

इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि राजेन्द्र गौर एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि अजय करायत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मारबल, एसडीएम कांकेर मनीष साहू, डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा, नायब तहसीलदार कांकेर उमाकांत जायसवाल सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 10, 2023 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें