---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

20 साल पुराना पीपल का पेड़ कटा तो बिलखकर कर रोई बुजुर्ग महिला, दो पर केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के सारा गोंडी गांव में एक बुजुर्ग महिला तब भावुक होकर रो पड़ी जब उसके आंगन में मौजूद पीपल का पेड़ काट दिया गया. महिला देवला बाई पिछले 20 सालों से उस पेड़ की देखभाल कर रही थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि पेड़ सरकारी जमीन पर था और इसकी पूजा की जाती थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 11, 2025 22:24
Chhattisgarh Elderly Woman Breaks Down Peepal Tree
छत्तीसगढ़ में पीपल का पेड़ करने के बाद महिला का रोने का वीडियो वायरल

विकास के नाम पर आज पेड़ों की जमकर कटाई हो रही है. इसको लेकर कठोर कानून भी बनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग पेड़ काटने से गुरेज नहीं करते. पेड़ कई लोगों के लिए सिर्फ लकड़ी का टुकड़ा होते हैं, लेकिन बहुत लोगों का भावनात्मक जुड़ाव होता है. छत्तीसगढ़ से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पीपल का पेड़ काटे जाने के बाद बुजुर्ग महिला भावुक होकर रो पड़ी और उसके विलाप का वीडियो वायरल हो रहा है.

मामला खैरागढ़ जिले के सारा गोंडी गांव का बताया जा रहा है. यहां एक महिला के आंगन में मौजूद पीपल के पेड़ को दो व्यक्तियों ने काट दिया. बुजुर्ग महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो वह पेड़ के पास पहुंची और कटे हुए पेड़ को देखकर माथा टेककर रोने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

---विज्ञापन---

20 साल से पेड़ की देखभाल करती थी महिला

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ने 20 साल से भी अधिक वक्त से इस पेड़ की देखभाल की थी, उसकी सुरक्षा की थी. देवला बाई नाम की इस महिला ने पीपल का पेड़ बचाया था और दैनिक रूप से उसकी देखभाल करती थी. बताया जा रहा है कि दो लोगों ने अपने फायदे के लिए इस पेड़ को काट दिया है. इससे महिला टूट गई और वह रो पड़ी.

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी अनिल शर्मा के अनुसार, पेड़ सरकारी जमीन पर था और करीब दो साल से लोग इस पेड़ की पूजा कर रहे थे. बता दें कि पीपल के पेड़ को पवित्र माना जाता है और ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी पूजा की जाती है. पुलिस ने बताया कि खैरागढ़ के रहने वाले प्रमोद पटेल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तानी झंडे को लेकर दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा, विदेश मंत्री मुत्तकी की टीम और दूतावास स्टाफ में तीखी बहस

पेड़ काटने का आरोप वहीं के रहने वाले इकबाल मेमन के बेटे इमरान मेमन और उसके एक साथी पर लगा है. बताया जा रहा है कि दोनों ने पेड़ काटने की कोशिश की थी, लेकिन जब लोगों ने रोक दिया तो वे चले गए. बाद में मौका पाकर दोनों फिर से आए और मिलकर पेड़ को मशीन से काटकर गिरा दिया. महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भावुक हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है. पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल की गई मशीन की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 238 और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

First published on: Oct 11, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.