---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ED की रेड, अफसरों के घरों पर पड़े छापे

रायपुर: ईडी ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से छापेमारी की है। शुक्रवार की सुबह ईडी से ही रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारियों और अफसरों के घर कार्रवाई चल रही है। रायपुर के ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर पर ईडी की टीम पहुंची है। राजधानी में रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 21, 2023 13:12
Share :
ED

रायपुर: ईडी ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से छापेमारी की है। शुक्रवार की सुबह ईडी से ही रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारियों और अफसरों के घर कार्रवाई चल रही है। रायपुर के ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर पर ईडी की टीम पहुंची है। राजधानी में रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर में भी टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।

कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह पांच बजे से पांच सदस्यीय टीम छानबीन कर रही है। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं। रामदास अग्रवाल कोल और इस्पात कारोबार से जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों आईटी की रेड भी पड़ी थी। रायपुर और रायगढ़ में इनका कारोबार है। फिलहाल ईडी के अफसरों ने छापे से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

---विज्ञापन---

कार्रवाई कोल स्कैम मामले के साथ नान और मार्कफेड में पीडीएस घोटाले के सिलसिले में चल रही है। छत्तीसगढ़ में ईडी की ओर से दर्ज 2000 करोड़ रुपए की कथित आबकारी गड़बड़ी के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि इस मामले में अफसरों पर कोई दंडात्मक या कठोर कार्रवाई ना हो।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं को भी अंतरिम संरक्षण दिया है। ईडी इस केस में अब तक कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व आबकारी विशेष सचिव एपी त्रिपाठी के अलावा कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन, नितेश पुरोहित और अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 21, 2023 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें