Congress Party Worker Murder: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल यानी 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस बीच प्रदेश की कुनकुरी विधानसभा से हत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे कांग्रेस कार्यकर्ता वृंदा राम बैगा (65) की खून से लथपथ लाश देखी, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था वृंदा राम
यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडांड़ जखाटोली बस्ती की है। इस हादसे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रजौटी निवासी बालमुकुंद राम ने बताया कि वृंदा राम कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था। बालमुकुंद शक जाहिर कर रहे हैं कि मृतक की हत्या राजनैतिक भी हो सकती है। उन्होंने आगे बताया कि कल यानी 15 नवम्बर की रात कुरकुंगा गांव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लियोस मिंज के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है और उसी रात कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।
घर से प्रचार करने निकला था
मृतक के घरवालों ने बताया कि वह कल रात 8 बजे के करीब खाना खाकर घर से यूडी मिंज का प्रचार करने निकला था। वहीं, दूसरी तरफ घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक वृंदा राम गांव का बैगा था और पूजा पाठ भी करता था। इसलिए हो सकता है कि किसी ने जादू टोने के संदेह में यह हत्या कर दी हो।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh ADR Report: 1181 कैंडिडेट, 117 का दामन दागदार, सबसे ज्यादा किस पार्टी के उम्मीदवार ‘अपराधी’ देख लें
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डीआईजी डी रविशंकर ने बताया कि मौके पर हमारी टीम पहुंची है। अभी घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वृंदा राम बैगा की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 90 में से 20 सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं। वहीं, बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किए जाएंगे।