Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। ऐसे में सभी पार्टियों के केंद्रीय नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर सकती है। इसके लिए प्रदेश की सभी सीटों में नाम तय हो चुके हैं और उस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
संभावित सूची में 13 विधायकों का नाम नहीं
विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश की सभी 90 सीटों में नाम तय हो जाएंगे। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी नामों पर मुहर लगा दी है। हालांकि, सामने आई संभावित प्रत्याशियों की सूची में 13 विधायकों का नाम नहीं है।
यह भी पढ़ें- CM बघेल ने युवा मितान परिवहन योजना का किया शुभारंभ, 1 लाख से ज्यादा Students को होगा लाभ
बैठक में नामों पर हो सकता है फैसला
इसके लिए शाम 4 बजे एआईसीसी हेडक्वार्टर में बैठक होगी। इसमें सभी विधानसभा के 90 नामों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंहदेव, केजे जार्ज, प्रीतम सिंह, पीएल पुनिया, ओमकार सिंह मरकाम और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे।