---विज्ञापन---

भरोसे का सम्मेलन: आम जनता को ताकतवर बनाने का काम किया; सीएम बघेल

रायपुर: ग्राम ठेकवा, राजनांदगांव में हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज भरोसे के सम्मेलन में आप सभी के बीच हम उपस्थित हुए हैं। यहां खूब बारिश हो रही है। अन्नदाता बहुत खुश है। अब तक 4 भरोसे का सम्मेलन हो चुका है। आज हमारे बीच खड़गे जी पुनः आए हैं। यह […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 8, 2023 17:19
Share :
Conference of Trust, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: ग्राम ठेकवा, राजनांदगांव में हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज भरोसे के सम्मेलन में आप सभी के बीच हम उपस्थित हुए हैं। यहां खूब बारिश हो रही है। अन्नदाता बहुत खुश है। अब तक 4 भरोसे का सम्मेलन हो चुका है। आज हमारे बीच खड़गे जी पुनः आए हैं। यह मुक्तिबोध की धरती है। हमारे लोककलाकारों की धरती है।

सबका बन रहा राशन कार्ड

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी है। यहां से निकले बड़े कलाकारों को नमन करता हूं। सबका राशन कार्ड बन रहा है। किसी का राशन कार्ड कट नहीं रहा है। नई बहू आ गई, परिवार अलग हो गया तो भी राशन कार्ड बन रहा है। आदिवासी क्षेत्र में गुड़ बंट रहा है। किसी गरीब को अनाज के बिना तकलीफ नहीं हो रही है। हम किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे। कोरोना महामारी के बावजूद हमने किसानों से धान की खरीदी जारी रखी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-‘हर शिखर तिरंगा’ मिशन के तहत, छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

जिन्हें मकान चाहिए, उन्हें हम मकान दिलाएंगे

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम हमेशा किसान, मजदूर के हित में काम करते हैं। हम दो रुपए में गोबर खरीदते हैं। आज चाहे गौपालक हो, किसान हो, बेरोजगार साथी हो, हम सबको पैसा देते हैं। हम हर पंद्रह दिन में डीबीटी के माध्यम से पैसा देते हैं। हर तीन महीने में किसानों के खाते में पैसे डालते हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पैसा भेजते हैं। बेरोजगारों को हर महीने पैसे देते हैं। हम आम जनता को ताकतवर बनाने का काम करते हैं। हमने फैसला किया है कि सात लाख लोगों को पक्की छत देना है। हमने अभी जो सामाजिक आर्थिक सर्वे कराया है उसमें 47 हजार लोग ऐसे मिले हैं जिन्हें मकान चाहिए, उन्हें हम मकान दिलाएंगे।

---विज्ञापन---

हमने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया काम किया

उन्होंने आगे कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़िया काम किया है। 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की है। पुरानी पेंशन स्कीम लांच की है। कोटवारों, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया है। हम अपने त्योहारों पर अवकाश दे रहे हैं। बहुत सुंदर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य इनके आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं और छत्तीसगढ़ को सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध करने का काम हम लोग करेंगे।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 08, 2023 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें