---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

‘कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ के विकास में जल संसाधन विभाग की भूमिका बेहद अहम’, कार्यक्रम में बोले CM विष्णुदेव साय

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि एक कृषि प्रधान राज्य के विकास में जल संसाधन विभाग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Author Published By : Pooja Mishra Updated: Oct 29, 2024 10:52
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai (22)

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नवा रायपुर के सर्किट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चुने गए जल संसाधन विभाग के 83 असिस्टेंट इंजीनियर को नियुक्ति पत्र दिए। इसमें से 80 सिविल असिस्टेंट इंजीनियर को जल संसाधन विभाग के लिए और 3 असिस्टेंट इंजीनियर बिजली मेकेनिक के लिए चुना गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि एक कृषि प्रधान राज्य के विकास में जल संसाधन विभाग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

---विज्ञापन---

खेती-किसानी का विकास

सीएम विष्णुदेव साय ने सभी इंजीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि सभी इंजीनियर्स ईमानदारी से निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ में जल संसाधन विभाग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का काफी बड़ा हिस्सा खेती किसानी पर निर्भर है। खेती-किसानी का विकास राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसे मजबूत करने के लिए सिंचाई सुविधा का सुचारू होना और इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा विस्तार बहुत जरुरी है। उन्होंने आगे कहा कि सिंचाई क्षमता के विस्तार के लिए सरकार संसाधनों की कमी नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: पंचायत और निकाय चुनावों में मिलेगा OBC को आरक्षण, जानिए साय कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

निकालेगी सभी विभागों में भर्ती

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि जल संसाधन विभाग समेत सभी विभागों में भर्ती निकाली जाएगी और ज्यादा से ज्यादा संसाधन उपलब्ध करवाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 10 महीनों के दौरान 7 हजार से ज्यादा सरकारी पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे।

First published on: Oct 29, 2024 08:25 AM

संबंधित खबरें