CM Vishnudev Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कैबिनेट के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये, साथ ही कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में कैबिनेट ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट के फैसले के तहत पीएम मोदी की गारंटी के अनुरूप इस साल भी MSP पर धान बेचने वाले 27 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से घोषित दर के तहत 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
धान खरीदी प्रक्रिया के पश्चात प्रदेश के लगभग 27 लाख किसानों को हमारी सरकार प्रति क्विंटल अंतर की राशि 800 रूपये का एकमुश्त भुगतान फरवरी 2025 में करेगी। #CabinetDecision pic.twitter.com/TYcUFgxD2Y
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 19, 2025
राज्य सरकार स्पेशल रिलिफ पैकेज
इसके अलावा कैबिनेट ने फैसला किया कि सरकार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान में से अतिशेष धान की नीलामी को ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए निराकरण करेंगी। कैबिनेट द्वारा HV-4 केटेगिरी के विद्युत उपभोक्ता के लिए एक फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने इनके के लिए एक स्पेशल रिलिफ पैकेज के तहत ऊर्जा प्रभार में 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रुपये प्रति यूनिट छूट दी जाएगी। कैबिनेट के इस फैसले से उन मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट को राहत मिलेगी, जो HV-4 केटेगिरी में आते हैं और उनकी बिजल का उपयोग एक मेगा वॉट से कम है। साथ ही उनका लोड 2.5 MVA से अधिक है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले के 757 लोगों को मिला मालिकाना हक; योजना को लेकर कृषि मंत्री का ऐलान
सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट के बड़े फैसले:-
1. छत्तीसगढ़ के कलाकारों के आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि करने का फैसला लिया है।
2. छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए SSP के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ MoU करने का करने लिया गया है।
3. वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में अपर आयुक्त आबकारी का एक नवीन पद (वेतन मेट्रिक्स लेवल-15) का सृजन करने का निर्णय लिया गया।
4. नवा रायपुर अटल नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रयोजन के लिए श्री सत्य सांई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट को 5 एकड़ जमीन फ्री आबंटित करने का फैसला किया है।