Chhattisgarh Political News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। तंज कसते हुए सीएम बघेल ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई और घोटालों की बारात ही भाजपा का रिपोर्ट कार्ड है।
सीएम बघेल ने कहा कि उनके (भाजपा) पास कुछ काम करने के लिए जगह ही नहीं है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने मजदूर से लेकर व्यापारी तक की आय को बढ़ाने का काम किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए हमले हाट बाजार क्लीनिक की शुरुआत की। मुख्यमंत्री सहायता योजना के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया है। आज प्रदेश में कई नए स्कूल खोले गए हैं।
सीएम बघेल बोले- हमने राज्य में किए हैं ये काम
राज्य में परिवहन को रफ्तार देने के लिए नई सड़कों का निर्माण कराया है। बस्तर में कई सड़कें बन रही है। संस्कृति के क्षेत्र में एक से एक बेहतरीन काम किया है। सीएम बघेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो बस गाय और राम के नाम पर ही वोट मांगते हैं।
मंहगाई है भाजपा का रिपोर्ट कार्ड
सीएम बघेल ने कहा कि मोदी सरकार का रिपोर्ट तो महंगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने रिपोर्ट कार्ड में बताए कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अनाज पर कितना दाम बढ़ा। सीएम ने तंज कसा कि यही तो भाजपा का रिपोर्ट कार्ड है।