रायपुर: हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने जा रहे सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए और फिर झूठ बोलकर चले गए। उन्होंने कहा कि हम धान खरीदते हैं, जो कि सरासर झूठ है। धान छत्तीसगढ़ सरकार खरीदती है। उन्होंने नीति आयोग सहित कई बैठकों में छत्तीसगढ़ की तारीफ की है। बैठक में सभी मुख्यमंत्री उपस्थित थे।
सीएम बघेल ने कॉरिडोर उद्घाटन पर किए सवाल
सीएम बघेल ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री जिस कॉरिडोर का उद्घाटन किए हैं, उसमें कितने यात्री चलेंगे। यह सब वो अपने दोस्त अडाणी के लिए करने आए हैं। वह प्लांट भी खरीदेंगे और खदान भी खरीदेंगे, अडाणी को एचएचसीएल का खदान अभी वह दिए हैं। वो केवल झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जिस पद पर बैठे हैं और झूठ बोलकर जा रहे हैं, यह आश्चर्य की बात है।
धान खरीदी को लेकर झूठ बोल रही केंद्र
पीयूष गोयल के चावल खरीदने के आरोप पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि इनका काम केवल झूठ बोलना है। आज से 4 साल पहले तत्कालीन कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उनके पास पास गए थे, तो उन्होंने कहा था कि आप समर्थन मूल्य से ज्यादा पर धान की खरीदी कर रहे हैं, इसलिए हम आपका चावल नहीं खरीद सकते। जिसकी वजह से हमें बाजार में धान को बेचना पड़ा। पहले वो 86 लाख मीट्रिक टन किए थे, अब 61 लाख कर दिए हैं। अभी हमको खाद्य विभाग से 6000 करोड़ रुपया लेना है। यदि वह छत्तीसगढ़ का हित चाहते तो आकर दे गए होते।
यह भी पढ़ें-दुर्ग में तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 लाख की चांदी के साथ चार गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र लगाने पर सीएम बघेल ने कसा तंज
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र लगाने पर सीएम बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वो छत्तीसगढ़ महतारी भी मजबूरी में लगाए हैं। सीढ़ी चढ़ने की जगह, जहां पर पांव रखते हैं, वहां पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई है। यह छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है। वहीं, कांग्रेस की लिस्ट जारी करने के सवाल पर कहा कि इस पर लगातार बात चल रही है। प्रदेश कांग्रेस बैठक होगी। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, फिर समय पर ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
सीएम बघेल ने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा कि बीजेपी के वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर क्या कदम उठा रही है? क्या लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में करने वाले हैं? या सिर्फ कमेटी बनाकर छोड़ दिए हैं। 18 से 22 सितंबर तक जो विशेष सत्र बुलाया गया है। उसमें क्या ये एजेंडा रहेगा। अडाणी मामले में जब राहुल गांधी मुंबई में बोले तो यह चुप हो चुके हैं और बीच में जहां भी अदाणी मामला आ रहा है तो यह दूसरे चीजों का सिगूफा छोड़ देते हैं।