---विज्ञापन---

सीएम बघेल शिक्षक दिवस के अवसर पर जीर्णोंद्धार किए गए 8152 स्कूल भवनों का करेंगे लोकार्पण

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। सीएम भूपेश बघेल के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अभिनव योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में जर्जर स्कूल भवनों के जीर्णोंद्धार के लिए प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ प्रारंभ करने के साथ-साथ बड़ी […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 5, 2023 11:20
Share :
CM Bhupesh Baghel, Teacher's Day News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Government, Raipur News

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। सीएम भूपेश बघेल के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अभिनव योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में जर्जर स्कूल भवनों के जीर्णोंद्धार के लिए प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ प्रारंभ करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है।

जर्जर और मरम्मत योग्य स्कूल भवनों के जीर्णोंद्धार के दिए निर्देश

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 से लेकर वर्ष 2018 तक स्कूल भवनों में मरम्मत, आहाता निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण आदि के लिए कम राशि का प्रावधान बजट में था। वर्ष 2018-2019 के बजट तक यह राशि बढ़ाकर केवल 150 करोड़ रुपए की गई। इतनी कम राशि होने के कारण स्कूल भवन जर्जर होते चले गए। बच्चे ऐसे ही जर्जर भवनों में पढ़ाई करने के लिए मजबूर थे। सीएम बघेल ने निर्देश दिए कि सभी जर्जर और मरम्मत योग्य स्कूल भवनों का जीर्णोंद्धार तत्काल किया जाए। उन्होंने मार्च 2023 में इसके लिए 1000 करोड़ रुपए की मंजूरी की घोषणा की और यह भी कहा कि यदि इससे अधिक राशि की आवश्यकता होगी तो वह राशि भी प्रदान की जाएगी।

---विज्ञापन---

स्कूल भवनों के जीर्णोंद्धार की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना

सीएम बघेल के निर्देश पर पूरे राज्य में 1037 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल भवनों की मरम्मत के 21 हजार 564 कार्यों तथा 1096.66 करोड़ रुपए की लागत से 7,598 अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत कुल 29 हजार 162 कार्यों हेतु 2133.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान करके कार्य प्रारंभ किए गए। स्कूल भवनों के जीर्णोंद्धार की यह अब तक की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना है। इनमें से 7 हजार 688 मरम्मत कार्य एवं 464 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 8 हजार 152 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इन कार्यों के संबंधित एक रोचक बात यह है कि इन भवनों के रंग-रोगन के लिए गौठान में बने 1 लाख 98 हजार 510 लीटर गोबर पेंट का उपयोग किया गया है, जिसकी कीमत 4.76 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें- प्रदेश में मोटरयानों के पंजीयन में एक तिहाई की वृद्धि, रायपुर आरटीओ में सबसे ज्यादा पंजीयन

---विज्ञापन---

योग्य एवं पूर्ण अर्हता प्राप्त शिक्षकों की नियुक्तियां की

शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सुयोग्य शिक्षक सबसे बड़ी आवश्यकता हैं। विगत 15 वर्षों में केवल शिक्षाकर्मियों की ही नियुक्तियां की गईं थीं। वर्तमान सरकार ने बड़े पैमाने पर योग्य एवं पूर्ण अर्हता प्राप्त शिक्षकों की नियुक्तियां की हैं। सरकार का गठन होते ही वर्ष 2019 में व्यापमं की परीक्षा द्वारा 10 हजार 834 शिक्षकों की नियुक्तियां की गई। इसके अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नवीन पद निर्मित करके 6 हजार 730 शिक्षकीय पदों तथा 485 गैर शिक्षकीय पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इस वर्ष पुनः व्यापमं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ 12 हजार 489 शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही हैं।

1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा

वर्ष 2019 में सरकार गठन के पश्चात् स्कूल शिक्षा विभाग में 30 हजार 53 शिक्षकीय पदों पर एवं 485 अन्य पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। पूर्व में 12 अगस्त 2023 को सीएम ने 232 व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था, इसके बाद पुनः 2 सितंबर को 2000 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। अब फिर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शेष पदों पर भी नियुक्ति के लिए कांउसिलिंग एवं दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही जारी है एवं उन्हें भी जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 05, 2023 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें