---विज्ञापन---

Chhattisgarh News: प्रदेश में मोटरयानों के पंजीयन में एक तिहाई की वृद्धि, रायपुर आरटीओ में सबसे ज्यादा पंजीयन

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था सहित जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर नवाचारी पहल जारी है। इस तारतम्य में वाहनों की खरीद-बिक्री की सुविधा के फलस्वरूप प्रदेश में लगातार मोटरयानों के पंजीयन की संख्या बढ़ती जा […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 4, 2023 19:39
Share :
Chhattisgarh RTO News, RTO News, Chhattisgarh government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था सहित जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर नवाचारी पहल जारी है। इस तारतम्य में वाहनों की खरीद-बिक्री की सुविधा के फलस्वरूप प्रदेश में लगातार मोटरयानों के पंजीयन की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अगस्त 2022 में 30,236 मोटरयानों का पंजीयन हुआ था, वहीं अगस्त 2023 तक 39,509 मोटरयानों का पंजीयन हो चुका है। साल 2022 की तुलना में 2023 में मोटरयानों के पंजीयन में लगभग एक तिहाई अर्थात् 30.66 फीसदी की वृद्धि हुई है।

आयुक्त परिवहन दीपांशु काबरा से मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में अगस्त 2022 से अगस्त 2023 तक रायपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत सबसे ज्यादा 8,143 मोटरयानों का पंजीयन हुआ। इनमें सरगुजा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अंतर्गत 1,710, बिलासपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अंतर्गत 3,213, दुर्ग क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अंतर्गत 3,515, जगदलपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अंतर्गत 1,169 मोटरयानों का पंजीयन हुआ है। इन वाहनों में ट्रैक्टर, एम्बुलेंस, बस, ई-रिक्शा, माल वाहक, मोटरसाइकिल, भारी वाहन आदि मोटरयान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध; सीएम बघेल

इसी प्रकार जिला परिवहन कार्यालय के अंतर्गत बैकुंठपुर में 637, बालोद में 724, बलोदाबाजार-भाटापारा में 1,178, बलरामपुर में 593, बेमेतरा में 641, बीजापुर में 264, दंतेवाड़ा में 389, धमतरी में 1,090, कवर्धा में 961, कोंडागांव में 738, कोरबा में 2,084, महासमुंद में 1,409, मुंगेली में 660, नारायणपुर में 225, गरियाबंद में 479, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 325, जांजगीर-चांपा में 1,917, जशपुर में 958, कांकेर में 1,147, राजनांदगांव में 1,999, सुकमा में 245, सूरजपुर में 559 एवं रायगढ़ में 2,537 मोटरयानों का पंजीयन किया गया है।

First published on: Sep 04, 2023 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें