---विज्ञापन---

पशुधन को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से राज्य में बढ़ा दूध उत्पादन; सीएम बघेल

रायपुर: कृषि के साथ ही पशुधन को बढ़ावा देने वाली शासन की नीतियों की वजह से राज्य में दूध उत्पादन तेजी से बढ़ा है। पशुपालन को बढ़ावा देने से खेती-किसानी की तरक्की होती है और किसानों की तरक्की पर ही व्यापार-व्यवसाय की तरक्की निर्भर है। प्रदेश में ग्रामीण विकास की नवाचारी योजनाओं और इनके क्रियान्वयन […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 11, 2023 10:28
Share :
Kosaria Yadav Mahasabha, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: कृषि के साथ ही पशुधन को बढ़ावा देने वाली शासन की नीतियों की वजह से राज्य में दूध उत्पादन तेजी से बढ़ा है। पशुपालन को बढ़ावा देने से खेती-किसानी की तरक्की होती है और किसानों की तरक्की पर ही व्यापार-व्यवसाय की तरक्की निर्भर है। प्रदेश में ग्रामीण विकास की नवाचारी योजनाओं और इनके क्रियान्वयन से आर्थिक विकास का बेहतर माहौल तैयार हुआ है। यह बात सीएम भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में कोसरिया यादव महासभा द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा कार्यक्रम में कही।

हमारा उद्देश्य सभी समाजों को बढ़ावा देना

कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने समाज के सदस्यों को जनमाष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण यादव समाज के आराध्य हैं। समाज द्वारा श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर सुंदर शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। भगवान कृष्ण के अनेक रूपों में हम दर्शन करते हैं। उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं। प्रदेश में हमारा उद्देश्य सभी समाजों को बढ़ावा देना है। राज्य के निर्माण में सभी समाज की भागीदारी हो। सभी समाज अपने रचनात्मक कार्यों से प्रदेश को आगे बढ़ाने में योगदान दें इसके लिए हमने विभिन्न समाजों को बाजार भाव से काफी कम दाम पर मांग अनुरूप भूमि उपलब्ध कराने का निश्चय किया। इसका लाभ बहुत से समाजों ने उठाया है।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से बायोमेट्रिक लागू न करने का किया अनुरोध, किसानों को होने वाली परेशानी से कराया अवगत

रोजगार सृजन के लिए भी बड़े पैमाने पर कार्य किए गए

समाजों द्वारा इस तरह भूमि क्रय कर लेने पर उन्हें भवन बनाने यथासंभव राशि भी प्रदान की गई है। इससे सामाजिकजनों को काफी लाभ हुआ है। शादी-ब्याह तथा अन्य आयोजनों में इन समाजों को सस्ते दरों में भवन मिल पा रहा है। रचनात्मक आयोजनों के लिए समाज को बेहतर जगह मिल पा रही है। सीएम ने कहा कि यादव समाज की ओर से भी ऐसी मांग आई है। वे कलेक्ट्रेट में इसके लिए आवेदन कर लें। जमीन मिलने पर भवन के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर कहा कि सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए भी बड़े पैमाने पर कार्य किए गए हैं। सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों के साथ ही कौशल विकास पर भी हमारा जोर रहा है। रीपा आदि के माध्यम से उद्यमशील युवाओं के लिए उद्यम के अवसर पैदा हुए हैं।

सीएम बघेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोसरिया यादव समाज दुर्ग के अध्यक्ष बोधन यादव ने स्वागत भाषण में समाज की विभिन्न मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम में दुर्ग विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कोसरिया यादव समाज के अन्य पदाधिकारी तथा समाज के सदस्य उपस्थित थे।

First published on: Sep 11, 2023 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें