रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज 26 सितंबर को विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कबीरधाम जिले में 141 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का लोकार्पण करेंगे। सीएम द्वारा जिले के विकास के लिए 355 करोड़ 49 लाख 94 हजार रुपए के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके अंतर्गत 154 करोड़ 69 लाख 02 हजार रुपए की लागत से 50 कार्यों का लोकार्पण और 200 करोड़ 80 लाख 92 हजार रुपए के 83 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
सीएम बघेल 141 करोड़ रुपए की लागत से भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मार्यादित कवर्धा एवं मेसर्स एनकेजे बायो फ्यूल के जरिए पीपीपी मोड में 80 केएलपीडी एथेनॉल प्लांट की स्थापना, भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना परिसर ग्राम राम्हेपुर, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के तहत 08 करोड़ 08 लाख रुपए की लागत से 15 कार्य, गृह निर्माण मंडल विभाग के अंतर्गत 71 लाख 12 हजार रुपए की लागत से विकासखंड बोड़ला के रेंगाखार कला में तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य तथा अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: 3 महीने पहले हुई थी लव मैरिज; पड़ोसन लेकर भागा पति, पत्नी ने की आत्महत्या
भूमिपूजन कार्यक्रम
सीएम बघेल लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के तहत 91 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपए की लागत से सोलर आधारित नल-जल योजना, समूह जल प्रदाय योजना, सिंगल विलेज नल-जल योजना, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रुपए की लागत से ग्राम कुई कुकदूर में नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य, आदिवासी विभाग अंतर्गत 3 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में भवन निर्माण कार्य तथा आदि कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।