---विज्ञापन---

सीएम बघेल ने दुर्ग जिले को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

दुर्ग: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिलेवासियों को 69 करोड़ 4 हजार रुपए लागत के 21 विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उक्त कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसके अंतर्गत 29 करोड़ 68 लाख 12 हजार रुपए लागत के 16 कार्यों का लोकार्पण तथा […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 26, 2023 17:27
Share :
CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Government, Durg News, Chhattisgarh News

दुर्ग: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिलेवासियों को 69 करोड़ 4 हजार रुपए लागत के 21 विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उक्त कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसके अंतर्गत 29 करोड़ 68 लाख 12 हजार रुपए लागत के 16 कार्यों का लोकार्पण तथा 39 करोड़ 31 लाख 92 हजार रुपए लागत के 5 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

विकास कार्यों का लोकार्पण

सीएम बघेल द्वारा लोकार्पित कार्यों में विकासखण्ड धमधा अंतर्गत ग्राम करहीडीह में 52 लाख 56 हजार रुपए लागत के सोलर आधारित नलजल योजना, ग्राम ओटेबंद में 70 लाख 54 हजार रुपए लागत के रेट्रोफिटिंग नलजल योजना, ग्राम करगा में 33 लाख 31 हजार रुपए लागत के रेट्रोफिटिंग नलजल योजना, ग्राम भैंसबोड़ में 73 लाख 73 हजार रुपए लागत के सिंगल विलेज नलजल योजना, इसी प्रकार नगर पालिक निगम दुर्ग अंतर्गत 16 करोड़ 26 लाख रुपए लागत से ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण, 49 लाख 45 हजार रुपए लागत के सी मार्ट तथा अन्य नवनिर्मित सभागृह शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दंपति की मौत, महिला को 100 मीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर

नगर पालिक निगम दुर्ग अंतर्गत कार्यों का भूमिपूजन

भूमिपूजन कार्यों में नगर पालिक निगम दुर्ग अंतर्गत 5 करोड़ 56 लाख रुपए लागत से शहर के बाएं क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार, 80 लाख रुपए लागत से वार्ड क्रं. 54 पोटियाकला में मांगलिक भवन निर्माण कार्य 5 करोड़ 96 लाख 42 हजार रुपए लागत से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 16 नग नाला निर्माण कार्य, 3 करोड़ 26 लाख 70 हजार रुपए लागत से 3 मार्गों का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य तथा 23 करोड़ 72 लाख रुपए लागत से जेवरा-सिरसाखुर्द-भटगांव समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन (शिलान्यास) शामिल है।

---विज्ञापन---

इस मौके पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधायक अरुण वोरा, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 26, 2023 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें