---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर को दी सौगात, जेनेरिक दवाओं से लोगों को मिला जीवनदान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बिलासपुर जिले के लिए एक बड़ी सौगात दी है। यहां सरकार की ओर से शुरू किए गए जेनेरिक दवा स्टोर्स का लाभ लोगों को मिल रहा है। बताया गया है कि करीब 27 करोड़ रुपये की दवाएं सरकार को सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये में मिलीं। जो महज […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Aug 21, 2023 20:07
Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, Bilaspur News, generic medicines

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बिलासपुर जिले के लिए एक बड़ी सौगात दी है। यहां सरकार की ओर से शुरू किए गए जेनेरिक दवा स्टोर्स का लाभ लोगों को मिल रहा है। बताया गया है कि करीब 27 करोड़ रुपये की दवाएं सरकार को सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये में मिलीं। जो महज पौने दो साल में बेची गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस उपलब्धि के बाद बिलासपुर जिला प्रदेश में नंबर एक हो गया है।

65 फीसदी की छूट के साथ बेची दवाइयां

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दवाइयों को 65 प्रतिशत की छूट के साथ बेचा जा रहा है। बताया गया है कि 27 करोड़ दो लाख 60 हजार रुपये की कीमत वाली इन दवाओं को सरकार ने नौ करोड़ 49 लाख 40 हजार रुपये में खरीदा था। कम कीमत वाली दवाओं और चिकित्सा उपकरणों को सीधे तौर पर जनता को बेचा गया। जिसके बाद 17 करोड़ 53 लाख 20 हजार रुपये की सीधी बचत सरकार को हुई है। माना जा रहा है कि सीएम बघेल की ये योजना काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है।

---विज्ञापन---

यहां खोले गए थे जेनेरिक मेडिकल स्टोर

रिपोर्ट में बताया गया है कि सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए कई कदम उठाए हैं। इन्हीं में से एक है श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना। सीएम बघेल ने 20 अक्टूबर 2021 को इस योजना की शुरुआत की थी। इसके बाद बिलासपुर जिले के नूतन चौक सरकंडा, सिम्स, जिला अस्पताल और मुंगेली नाका में ये स्टोर खोले गए थे। बताया गया है कि स्टोर खुलने के बाद अब तक करीब पौने दो साल में पांच लाख 96 हजार 51 लोगों ने इन स्टोर्स से दवाइयां खरीदी हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 21, 2023 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें