---विज्ञापन---

पटवारियों की हड़ताल पर CM भूपेश बघेल सख्त; मुख्य सचिव को दिए ये सख्त निर्देश, मचा हड़कंप

Raipur News: छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल को लेकर सीएम भूपेश बघेल सख्त हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने की बात कही है। साथ ही मामले में सख्ती के साथ काम करने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक, […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 7, 2023 20:30
Share :
Chhattisgarh News, CM Baghel, Patwari strike, Chief Secretary

Raipur News: छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल को लेकर सीएम भूपेश बघेल सख्त हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने की बात कही है। साथ ही मामले में सख्ती के साथ काम करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, राज्य में पटवारियों की करीब 25 दिनों से हड़ताल चल रही है, जिसके कारण राजस्व का काम ठप पड़ा है। उधर, पटवारी हड़ताल के संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी ली। उन्होंने पटवारियों के हड़ताल पर जाने से जनता को हो रही परेशानी को गंभीरता से लिया है। सीएम बघेल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि हड़ताल से युवाओं, नागरिकों को नौकरी, भत्ता संबंधी कामों में परेशानी न आए।

---विज्ञापन---

हड़ताली पटवारियों की ये है मांग

पटवारियों ने राज्य सरकार से कई मांगे की हैं। मांगों में वरिष्ठता निवास की उनमें वेतन विसंगति दूर के आधार पर पदोन्नति, विभागीय नियमित परीक्षा, संसाधन, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता बढ़ाएं, पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक, मुख्यालय बाध्यता खत्म, और बिना विभागीय जांच की एफआईआर दर्ज ना हो आदि शामिल हैं।।

लोगों को हो रही खासी परेशानी

वहीं दूसरी ओर से लोग तहसील से लेकर पटवारी कायालयों तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हड़ताल के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है। वेतन विसंगति और पदोन्नति समेत आठ मांगों को लेकर हो रही इस हड़ताल के कारण तहसील के राजस्व प्रकरणों के नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 07, 2023 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें