---विज्ञापन---

CG: सरगुजा के लोगों को CM विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, विधायक रेणुका सिंह की मांग पर बढ़ाया बजट

Sarguja Development Authority Budget: विधायक रेणुका सिंह के निवेदन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट में 25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 23, 2024 16:20
Share :
Sarguja Development Authority Budget
Sarguja Development Authority Budget

Sarguja Development Authority Budget: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट में 25 करोड़ रुपये की वृद्धि की है। भरतपुर सोनहत विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करने का फैसला लिया है।

अब सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का बजट 75 करोड़ हो जाने से वनांचल क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। सरगुजा डिवीजन तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा। प्राधिकरण के बजट में बढ़ोतरी होने स्व शिक्षा, स्वास्थ्य स्वरोजगार, बिजली, पर्यटन क्षेत्रों मोबाइल नेटवर्क को चिन्हांकित कर विकास किया जाएगा।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को जशपुर के मियाली नेचर कैम्प में आयोजित थी। जिसमें सरगुजा संभाग के सभी विधायको के साथ ही प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों के अलावा अलग-अलग विभागों के सचिवों ने हिस्सा लिया था। 5 साल बाद हुई प्रधिकरण की बैठक में एक-एक कर मंत्रियों और विधायकों ने अपने-अपने सुझाव रखे।

विधायक रेणुका सिंह ने की मांग

इस दौरान भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह जो खुद 2003 से लेकर 2008 तक सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रही हैं। उन्होंने कहा कि, सरगुजा संभाग काफी बड़ा है कई वनांचल इलाके इस डिवीजन में हैं जहां विकास कार्यों की जरूरत है, लेकिन प्राधिकरण के बजट अभी सिर्फ 50 करोड़ है ऐसे में बजट कम होने से कई इलाकों में उतना कार्य नहीं हो पाता जितना होना चाहिए।

ज्योग्राफिक और एरिया के हिसाब से बढ़ा बजट

विधायक रेणुका सिंह ने अपनी विधानसभा भरतपुर सोनहत क्षेत्र के भगौलिक और क्षेत्रफल के हिसाब से उदाहरण देते हुए प्राधिकरण की बैठक में कहा कि, विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान मेरा कई ऐसे वनांचल क्षेत्रों में जाना हुआ जहां लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते हैं।

कई इलाके तो ऐसे है जहां आज भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है। विधायक रेणुका सिंह के आग्रह और तार्किक बातों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस बड़ी घोषणा के लिए विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्रवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

ये भी पढ़ें- जशपुर की बिजली सखियों से मिले CM विष्णुदेव साय, Power Kit देकर बढ़ाया हौसला

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 23, 2024 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें