Sarguja Development Authority Budget: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट में 25 करोड़ रुपये की वृद्धि की है। भरतपुर सोनहत विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करने का फैसला लिया है।
अब सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का बजट 75 करोड़ हो जाने से वनांचल क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। सरगुजा डिवीजन तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा। प्राधिकरण के बजट में बढ़ोतरी होने स्व शिक्षा, स्वास्थ्य स्वरोजगार, बिजली, पर्यटन क्षेत्रों मोबाइल नेटवर्क को चिन्हांकित कर विकास किया जाएगा।
गौरतलब है कि, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को जशपुर के मियाली नेचर कैम्प में आयोजित थी। जिसमें सरगुजा संभाग के सभी विधायको के साथ ही प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों के अलावा अलग-अलग विभागों के सचिवों ने हिस्सा लिया था। 5 साल बाद हुई प्रधिकरण की बैठक में एक-एक कर मंत्रियों और विधायकों ने अपने-अपने सुझाव रखे।
सरगुजा संभाग के विकास को और गति देने हेतु आज जशपुर के मयाली नेचर कैंप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक ली। बैठक में मंत्रीगणों और प्राधिकरण के सम्मानित सदस्यों के साथ संभाग के समग्र विकास से जुड़े प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा के साथ प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा… pic.twitter.com/Iwe8sGKYbr
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 22, 2024
विधायक रेणुका सिंह ने की मांग
इस दौरान भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह जो खुद 2003 से लेकर 2008 तक सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रही हैं। उन्होंने कहा कि, सरगुजा संभाग काफी बड़ा है कई वनांचल इलाके इस डिवीजन में हैं जहां विकास कार्यों की जरूरत है, लेकिन प्राधिकरण के बजट अभी सिर्फ 50 करोड़ है ऐसे में बजट कम होने से कई इलाकों में उतना कार्य नहीं हो पाता जितना होना चाहिए।
ज्योग्राफिक और एरिया के हिसाब से बढ़ा बजट
विधायक रेणुका सिंह ने अपनी विधानसभा भरतपुर सोनहत क्षेत्र के भगौलिक और क्षेत्रफल के हिसाब से उदाहरण देते हुए प्राधिकरण की बैठक में कहा कि, विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान मेरा कई ऐसे वनांचल क्षेत्रों में जाना हुआ जहां लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते हैं।
सरगुजा के विकास का नया दौर, आदिवासी हितों पर हमारी सरकार का जोर#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/uztJR0hvyY
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 23, 2024
कई इलाके तो ऐसे है जहां आज भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है। विधायक रेणुका सिंह के आग्रह और तार्किक बातों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस बड़ी घोषणा के लिए विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्रवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
ये भी पढ़ें- जशपुर की बिजली सखियों से मिले CM विष्णुदेव साय, Power Kit देकर बढ़ाया हौसला