CM Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में धान खरीदी की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
जिसमें धान खरीदी की तारीख का ऐलान और धान खरीदी के लिए कर्ज लेने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। नई उद्योग नीति, राज्योत्सव की तिथि समेत नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ करवाने पर फैसला हो सकता है। यह बैठक में महानदी भवन में की जा सकती है।
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
बैठक में धान-मक्का खरीदी, राज्योत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा नई नक्सल नीति, औद्योगिक नीति पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा राज्य सरकार कुछ नए फैसले जनता के बीच पेश कर सकती है। बैठक के बाद सरकार धान खरीदी की तारीखों का ऐलान कर सकती है। बैठक नया रायपुर के मंत्रालय में की जा रही है जिसमें कई मंत्री मौजूद हैं।
मंत्रिपरिषद की बैठक।
---विज्ञापन---📍महानदी भवन, नया रायपुर pic.twitter.com/YlAQru5v13
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 16, 2024
खाद्य मंत्री ने भी ली थी मीटिंग
आपको बता दें, इसके कुछ दिन पहले ही 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने का प्रस्ताव कैबिनेट की उप समिति ने भेजा था। खाद्य मंत्री दयाल बघेल की अध्यक्षता में बैठक में की गई थी। इस मीटिंग खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा की गई थी। इस साल 160 लाख मीट्रिक धान खरीदने का अनुमान रखा गया है। बैठक धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू किए जाने पर बात हुई। मंत्रियों ने कहा कि, राज्य मंत्री परिषद की बैठक में ही इसका अंतिम फैसला लिया जाएगा। सरकार इस पर सरकार फैसला साफ कर सकती है।
1 नवंबर को विजन डॉक्यूमेंट जारी कर सकती है सरकार
राज्य सरकार 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ सरकार विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव अब नए नाम से जाना जाएगा। इसका नाम ‘अमृतकाल-छत्तीसगढ़ विजन @2047’ रखा जाएगा। इस डॉक्यूमेंट में 2047 तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कौन से सेक्टर में कौन से काम होंगे इसकी जानकारी होगी।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी, CM विष्णुदेव साय ने 4% DA बढ़ाकर दिया दिवाली का तोहफा