---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत 1.46 लाख बच्चे हुए लाभान्वित

रायपुर: मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर प्रदेश में कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वर्ष 22-23 में प्रदेश के लगभग 1 लाख 46 हजार बच्चों को लाभान्वित किया गया है। गंभीर कुपोषित […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 13, 2023 15:49
Share :
Chief Minister Child Reference Scheme, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर प्रदेश में कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वर्ष 22-23 में प्रदेश के लगभग 1 लाख 46 हजार बच्चों को लाभान्वित किया गया है।

गंभीर कुपोषित बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण की सुविधा

इस योजना के अंतर्गत गंभीर कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण की सुविधा, चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाएं तथा आवश्यकतानुसार बाल रोग विशेषज्ञों से परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह सुविधा प्रत्येक विकासखंड में महीने में 2 दिन संदर्भ दिवस के रूप में चिन्हांकित कर प्रदान की जाती है। चिकित्सकीय परीक्षण में बच्चों के संक्रमण की पहचान की जाती है। इसके अतिरिक्त योजना में निजी चिकित्सा परीक्षण संस्थान में अधिकतम 300 रुपए तक स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh Elections: CM केजरीवाल और मान 16 सितंबर को आएंगे छत्तीसगढ़, जगदलपुर में सभा को करेंगे संबोधित

मानदेय एवं यात्रा व्यय देने का प्रावधान

योजना के तहत एक हितग्राही को वर्ष भर में अधिकतम 500 रुपए तक की दवाएं तथा आवश्यकता होने पर चिकित्सा अधिकारी के परामर्श से इससे अधिक राशि की दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। निजी शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवा पर सम्मान स्वरूप 1000 रुपए का मानदेय एवं 500 रुपए तक यात्रा व्यय देने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त कुपोषित बच्चों के परिवहन के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राशि मुहैया कराई जाती है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 13, 2023 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें