Chhattishgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार की उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब रोबोटिक्स की पढ़ाई भी होगी। सीएम के निर्देश पर मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव ने आज एक स्कूल में रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने बताया कि शिक्षकों की मदद से छात्र माॅडल बनाने के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस बनाना भी सीखेंगे।
छात्रों को मिलेगी नवाचार की शिक्षा
लैब के उद्घाटन पर कलेक्टर ने कहा कि यदि छात्रों को अभी से तकनीकी शिक्षा दी जाएगी तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि आजकल के छात्रों में रटने की प्रवृति बढ़ रही है। इस प्रकार की पहल से छात्र रटना छोड़ नवाचार सीख पाएंगे। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल की पढ़ाई में तकनीक का होना आवश्यक है।
छात्रों को तकनीकी माॅडल बनाना सिखाया जाएगा
इस मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि छात्रों को तकनीकी शिक्षा और इलेक्ट्रानिक डिवाइस बनाने की शिक्षा दी जा सके, इसलिए लैब को यांत्रिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, सोल्डरिंग आयरन, ब्रेन बोर्ड और थ्रीडी प्रिंटर्स से लैस किया जाएगा। इन उपकरणों की मदद से बच्चों को इलेक्ट्रानिक उपकरण, रोबोट और तकनीकी माॅडल बनाना सिखाया जाएगा।