Chhattishgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल गुरुवार 13 अप्रैल को बस्तर के दौरे पर रहेंगे। सीएम जगदलपुर में आयोजित भरोसे सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे बस्तरवासियों को 129 करोड़ विकास कार्यो की सौगात देंगे। जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल चित्रकोट जलप्रपात में लाईट एवं साउण्ड शो का भी भूमिपूजन करेंगे। लाईट एवं साउण्ड शो के लिए 9 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की गई है।
इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण
सीएम गुरुवार को बस्तर में गुडिया से पुलचा तक 3 करोड़ 76 लाख की लागत से बनी 9 किलोमीटर की लंबी सड़क का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 18 करोड़ की लागत से बनी दरभा विकासखंड के जेके नेगानार रोड से कांडकीरास तक 24 किमी सड़क का निर्माण। एक करोड़ की लागत से कोलियागुड़ा चौक से घोटिया तक 1.40 किमी सड़क निर्माण।
3 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत भोंड चैक से आड़ावाल मार्ग तक 2.50 किमी सड़क निर्माण। 19 लाख की लागत से डिलमिली आयतुपारा रोड। 9 करोड़ 77 लाख 89 हजार की लागत से तोकापाल के मेटावाड़ा से राजूर मुसरीगुड़ा 12 किमी लंबी सड़क का लोकार्पण करेंगे।
इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
मुख्यमंत्री 34 नए कार्यों का भूमिपूजन करेंगे उनमें 12 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत से धनपूंजी से टिकरीपदर तिरिया (जगदलपुर) बारदा से बेलपुटी, गनुपर,जाटनपाल,गुटीगुड़ा पारा, बस्तर मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण, 18 करोड़ 51 लाख रूपए की लागत से 6 सड़कों, 87 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से जगदलपुर, करपाावण्ड, लोहण्डीगुड़ा, बास्तानार, बस्तर, तोकापाल, दरभा छात्रावास में 16 अतिरिक्त कक्ष और नगर पंचायत बस्तर, करंदोला, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन शामिल है।