Chhattisgarh Two Child Died Due to Drowning: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में दो मासूमों की डबरी में डूबकर मौत का मामला सामने आया है। दोनों मासूम रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन थे, जिनकी उम्र साढ़े 5 वर्ष और 4 वर्ष थी। मरने के बाद भी दोनों भाई-बहनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। बच्चों के शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
बच्चों के देर तक घर नहीं लौटने पर हुई चिंता
यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 4 बजे ग्राम गिर्रा के बाजार चौक निवासी घनश्याम धीवर की साढ़े 4 साल की बच्ची गीता धीवर अपने फुफेरे भाई 5 साल के केशव के साथ घर के बाहर खेल रही थी। लेकिन, जब दोनों बच्चे बहुत देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन को चिंता हुई। इसके बाद उन्होंने बच्चों की आसपास तलाश करनी शुरू कर दी, लेकिन वे नहीं मिले।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए मासूम
जब पूरे गांव में ढूंढ़ने के बाद भी बच्चे नहीं मिले, तो गांव वालों के साथ परिजन डबरी के पास पहुंचे। वहां, बच्ची की चप्पल पास ही पड़ी हुई थी, जिससे परिजनों को अनहोनी के आशंका हुई। इसके बाद जब उन्होंने डबरी में उतरकर देखा तो उनके होश उड़ गए। दोनों मासूम एक-दूसरे का हाथ पकड़े डूबे नजर आए। बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
भाई को बचाने में बहन भी डूबी
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए, रविवार को दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम पलारी अस्पताल में किया जाएगा। इस मामले को लेकर गांव के ही रघुनंदन लाल वर्मा ने बताया कि बच्ची डबरी में अपने भाई का हाथ पकड़े हुए उसके ऊपर गिरी पड़ी थी। इससे ऐसा लगता है कि डबरी में पहले भाई गिरा होगा, जिसे बचाने के लिए बहन पानी में उतरी होगी। उसने भाई का हाथ पकड़ा होगा, लेकिन इसी दौरान वो भी पानी में उसके ऊपर ही गिर गई।
परिजनों ने बताया कि केशव की मां चमेली धीवर अपने भाई के यहां इलाज कराने आई थी। इसके बाद वह बेटे केशव को मामा के ही घर छोड़कर अपनी ससुराल तिल्दा लौट गई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।