---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्‍सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Kanker Police Naxalites-Encounter: यह मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत स्थित एक जंगल में हुई, जब राज्य पुलिस बल की एक यूनिट, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 21, 2023 12:39
Share :
Encounter between security forces and Naxalites
छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में मारे गए नक्सली

Kanker Police Naxalites-Encounter: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में दो नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है। इनके पास से एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इधर, विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्व मतदान कराने को लेकर चुनाव आयोग सहित सुरक्षा बलों की परेशानी बढ़ गई है।

नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी टीम

छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आईजी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत स्थित एक जंगल में हुई, जब राज्य पुलिस बल की एक यूनिट, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

तलाशी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि, गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से दो पुरुष नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि, मृत नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बड़े हिंदुत्ववादी नेता थे बिरजू तारम

गौरतलब है कि छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यहां दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होना है। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संभाग में मतदान सात नवंबर को होंगे और कांकेर में भी मतदाता 7 नवंबर को अपने वोट का इस्‍तेमाल करेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के सरखेड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे हुई, जब भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री बिरझू ताराम पूजा करके घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया। इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

 

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 21, 2023 12:39 PM
संबंधित खबरें