रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है जहां परसाहीबाना गांव में सोमवार की सुबह 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों ने शराब पी थी। जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद तीनों को अकलतरा अस्पताल लाया गया। जिनमें से 2 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीसरे शख्स को बिलासपुर रेफर किया था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
बीजेपी ने नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन
शराब पीने से हुई तीन लोगों की मौत के बाद इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। इस मामले को लेकर परिजनों के साथ बीजेपी नेता भी मौके पर पहुंचे। नेताओं ने नारेबाजी करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने कहा कि, मुआवजा राशि मिलने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। बीजेपी का कहना है कि, जहरीली शराब पीने के चलते ही 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने शराब पीने की पुष्टि की है। लेकिन शराब जहरीली थी या उसमें कुछ मिलाया गया था इस बात की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पाएगी।
यह भी पढ़ें-सरकार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की परिकल्पना हो रही साकार, मिलेट चिक्की के तहत महिलाओं को मिला रोजगार
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं
गौरतलब, है कि 15 मई को रोगदा में सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 31 अगस्त को अमोदा गांव में भी 2 लोगों की मौत हुई थी। अब परसाही गांव में 2 सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है। पुलिस की टीम मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।