---विज्ञापन---

CG: सरेंडर करने वाले इनामी नक्सली दंपति ने पास की 10वीं की परीक्षा, डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल पर दी बधाई

Surrendered Naxalites Couple Passed 10th Open Exam: छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने वाले इनामी नक्सली दंपति ने करीब 12 साल बाद 10वीं की ओपन एग्जाम दिया, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की है। 10वीं पास करने वाले इस पति-पत्नी को डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल पर बधाई दी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: May 18, 2024 19:43
Share :
Surrendered Naxalites Couple Passed 10th Open Exam

Surrendered Naxalites Couple Passed 10th Open Exam: छत्तीसगढ़ से नक्सलियों से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, पुलिस के सामने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने वाले कई नक्सलियों ने ओपन परीक्षा में सफलता हासिल की है। सरेंडर करने वाले नक्सली दंपति लिबरू (दिवाकर कोर्राम) और उसकी पत्नी लक्ष्मी ने करीब 12 साल बाद 10वीं की ओपन एग्जाम दिया। इस परीक्षा में दोनों पास हो गए, लिबरू को 10वीं में 35 प्रतिशत मार्क्स मिले। ऐसे में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 10वीं पास करने वाले इस पति-पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर, उन्हें बधाई दी।

---विज्ञापन---

लाखों के इनामी नक्सली ने पास की 10वीं परीक्षा

पूर्व नक्सली दंपति लिबरू (दिवाकर कोर्राम) और उसकी पत्नी लक्ष्मी आज से 3 साल पहले, साल 2021 में सरकार की पुनर्वास योजना के तहत पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद उन दोनों ने पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के प्रयास से 10वीं की ओपन परीक्षा दी, जिसमें वह तीसरी बार में सफल हुए। बता दें कि पूर्व नक्सली लिबरू उर्फ दिवाकर कोर्राम पर 14 लाख रुपये का ईनाम था।

यह भी पढ़ें: ‘उनके इस बयान का कोई अर्थ नहीं है’ कांग्रेस के BJP और BJD मौसेरा भाई वाले पर भड़के CM विष्णुदेव साय

नक्सलियों को पुनर्वास योजना का लाभ

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि, इस साल वनांचल में निवासरत 200 बैगा युवक और युवतियों ने ओपन परीक्षा के फार्म भरे हैं। इस परीक्षा में कुल 140 बच्चों के पास होने की खबर है। उन्होंने कहा कि सरेंडर होने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना का लाभ मिलने से आने वाले दिनों में और भी नक्सली सरकार की इस मुख्यधारा से जुड़ेंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 18, 2024 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें