---विज्ञापन---

Ajab Gajab: 3 ब्रेस्ट, 2 वजाइना और 2 लिंग… कुछ ऐसे भी हैं दुनिया में अजीबो-गरीब लोग

Ajab Gajab News: किसी के पास तीन स्तन है तो किसी के पास दो वजाइना तो कोई 2 लिंग के साथ इस दुनिया में प्रसिद्ध है। आइए आपको उन अजीबो-गरीब लोगों के बारे में बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 18, 2024 15:59
Share :
Ajab Gajab News people with wired private parts
अजब गजब

Ajab Gajab News: इंटरनेट की दुनिया पर तमाम तरह की अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिलती है। फुर्सत से अगर इंटरनेट को खंगाला जाए तो कुछ ऐसा देखने को भी मिल जाता है जो यकीनन प्रकृति से हटकर हो सकता है। ऐसा ही कुछ हमें भी इंटरनेट की दुनिया से मिला। आमतौर पर किसी भी महिला के दो स्तन और 1 योनि होती है, लेकिन हमें एक ऐसी महिला मिली है जो दो वजाइना के साथ है। जबकि, एक महिला ऐसी भी दिखी जिनके 3 स्तन हैं। हैरतअंगेज की बात तो ये है कि इस दुनिया में ऐसा पुरुष भी है जिसके पास एक नहीं बल्कि दो लिंग है।

कोई जन्म के साथ तो किसी ने करवाई सर्जरी

भले ही जानकर आपको थोड़ा अजीब लगा हो लेकिन असल में ऐसा है। इस दुनिया में दो ब्रेस्ट, दो वजाइना के साथ महिलाएं हैं। जबकि, दो लिंग के साथ एक पुरुष भी है और वो सभी नॉर्मली अपनी जिंदगी जी भी रहे हैं। इस लिस्ट में शामिल दो लोग जन्म से इस तरह के अंग के साथ हैं। जबकि, एक महिला ने दुनिया भर में अपना एक अलग नाम बनाने के लिए सर्जरी करवाकर एक्स्ट्रा पार्ट लगवाया है। आइए इन अजीबो-गरीब लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

3 Breast वाली महिला

1990 की फिल्म “टोटल रिकॉल” में 3 ब्रेस्ट वाला किरदार काफी चर्चाओं में रहा था, जिससे जैसमीन ट्रिडेविल उर्फ अलीशा हेस्लर को प्रेरणा मिली और उसने अपने आपको फेमस करने के लिए तीसरा स्तन लगवाया है। अलीशा हेस्लर ने 16 साल की उम्र में अपने दो स्तनों के बीच में तीसरा स्तन, सर्जरी की मदद से लगवाया है। हेस्लर के अनुसार तीसरे स्तन के लिए उसने 18 हजार पाउंड यानी लगभग 17 लाख रुपये खर्च किए हैं।

 3 boobed woman

---विज्ञापन---

महिला के अनुसार उसने पुरुषों से दूरी बनाने के लिए तीसरा स्तन लगवाया है। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि अलीशा हेस्लर किसी भी पुरुषों को डेट करना नहीं चाहती थी और लोगों के बीच बदसूरत दिखना चाहती थी जिससे लोग उससे दूरी बनाकर रखें। ये ही सोचते हुए इस महिला ने 50 से ज्यादा डॉक्टर्स से ये विचित्र सर्जरी करवाई है। ये ही नहीं सर्जरी से पहले महिला ने नकली स्तन भी लगाया था।

2 Vagina वाली महिलाएं

2 वजाइना के साथ दुनिया में दो महिलाओं का नाम चर्चाओं में है और दोनों ही मॉडल हैं। दरअसल, अंजा क्रिस्टोफर्सन (Anja Christoffersen) और एनी चार्लोट (Annie Charlotte) नामक दोनों मॉडल के पास 2-2 वजाइना है। मॉडल अंजा क्रिस्टोफर्सन का कहना है कि वो अपनी दो वजाइना के साथ नॉर्मली जिंदगी जी रही है। जबकि, एनी चार्लोट को भी दो वजाइना के होने से कोई दिक्कत नहीं है।

Women with two vagina

बता दें कि दोनों मॉडल के पास दो वजाइना होने से दो गर्भाशय और दो गर्भाशय विकसित होते हैं। इसका मतलब ये है कि एक समय में ये मॉडल दो बच्चों को गर्भ धारण कर सकती हैं।

2 Penis वाला पुरुष

आपको जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है कि इस दुनिया में ऐसा भी एक व्यक्ति है जिसके पास दो लिंग हैं। लॉस एंजेलिस का एक ट्रक चालक डिफालिया नामक एक बीमारी के कारण दो लिंग के साथ है। ये अपनी सेक्सुअल लाइफ से भी बहुत ज्यादा खुश हैं। उनकी एक गर्लफ्रेंड और एक बॉयफ्रेंड भी है। इस शख्स को बाइसेक्सुअल बताया जाता है।

men with two penis

संबंध बनाने के मामले में ये काफी खुश रहते हैं और इनके दोनों लिंग एक्टिव हैं। बताया जाता है कि असाधारण स्थिति के कारण इन्हें पोर्न इंडस्ट्री से भी काफी बार प्रस्ताव मिल चुके हैं और अभी तक इसके बारे में उन्होंने कुछ खास सोचा नहीं है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 18, 2024 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें