Chhattisgarh Sports Minister Tank Ram Verma: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसके साथ ही साय सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन को सवारने का भी काम कर रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश की राजधानी रायपुर के जेआर दानी स्कूल में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके समापन समारोह में राज्य खेल मंत्री टंक राम वर्मा पहुंचे। समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि सफलता के लिए संघर्ष, त्याग और समर्पण की भावना जरुरी है।
लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल।
मंजिल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल॥---विज्ञापन---आज जे.आर.दानी कन्या विद्यालय रायपुर में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक… pic.twitter.com/Tlpha9dw5z
---विज्ञापन---— Tank Ram Verma (@tankramvermabjp) October 9, 2024
खेल मंत्री खिलाडियों को किया प्रेरित
खिलाडियों को प्रेरित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि बिना किसी कठिन परिश्रम के ऊंचाईयों तक पहुंचा नहीं जा सकता है। अगर हम महान लोगों का इतिहास देखें, तो उनके जीवन में संघर्ष, त्याग और समर्पण जुड़ा हुआ है। प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता एक शानदार मंच है। राज्य सरकार खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रही है। सरकार की इच्छा है कि खिलाड़ी न केवल राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रौशन करें। राज्य की साय सरकार हर संभव कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने के लिए भरपूर मौके मिले।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ आएंगे 20 राज्यों के गोल्फर, 24 अक्टूबर से शुरू होगी National Golf Championship
रायपुर ने जीता ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब
पिछले 4 दिनों से चल रहे इस खेल प्रतियोगिता में राज्य के सभी स्कूल से कुल 1790 खिलाड़ी और 300 कोच शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में रायपुर संभाग ने ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। अलंकरण दिवस समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा था कि राज्य के ऐसे खिलाड़ी जो ओलंपिक में गोल्ड मैडल विजेता होंगे।