Audit Committee Investigation: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में संचालित कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर सहित सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के लिए समिति का गठन किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए प्रदेश में संचालित सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज सहित सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। ऑडिट समिति में कौन-कौन होंगे शामिल हैं, आइए जान लेते हैं..
1 महीने में मांगी रिपोर्ट
सरकार ने इसके लिए इसके लिए शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा ऑडिट समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की तरफ से जारी निर्देश में ऑडिट के प्रोसेस को 1 महीने में पूरी कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय की मदद से छत्तीसगढ़ की आदिवासी बेटी ने न्यूज़ीलैंड में जीता सिल्वर, माता-पिता ने जताया आभार
दिल्ली में हुआ था हादसा
देश की राजधानी दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने की वजह से वहां फंसे 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे देश में कोचिंग सेंटरों की जांच- पड़ताल की जा रही है। अब छत्तीसगढ़ में भी सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसमें कोचिंग सेंटर के साथ ही अन्य स्थानों की भी जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार को हुआ 1 करोड़ नुकसान, इन 5 जिलों के डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ जारी किया नोटिस