---विज्ञापन---

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, 8-8 लाख के 2 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh Security Force Naxalites Operation: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां सुरक्षाबलों मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं सुकमा में 2 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपना आत्मसमर्पण किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Apr 5, 2024 17:23
Share :
Chhattisgarh Security Force Naxalites Operation
छ्त्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

Chhattisgarh Security Force Naxalites Operation: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों के हाथ नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, दंतेवाड़ा में किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरंगेल में तोडीतुमनार के जंगलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं दूसरी तरफ सुकमा में 2 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपना आत्मसमर्पण किया है। पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर पर सुरक्षाबल के जवान शुक्रवार को तलाशी पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया। भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ 15 से 20 मिनट तक चली, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सली को मार गिराया। सुरक्षाबलों की टीम को मौके से एक नक्सली का शव, हथियार और कई नक्सल सामग्री मिली है।

यह भी पढ़ें: Video: छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग के दफ्तर में लगी भीषण आग, बीच-बीच में हो रहे हैं ब्लास्ट

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली

जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी का पूर्व सचिव प्रकाश है, वहीं एक महिला नक्सली है। बताया जाता है कि प्रकाश बहुत ही कम उम्र में नक्सली संगठन के DVCM के पद पर तैनात था। वह नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से परेशान हो गया था। इसके बाद उसने नक्सलवाद को छोड़ने फैसला किया और एसपी किरण चव्हाण के सामने सरेंडर कर दिया। महिला नक्सली रीता प्रकाश की साथी थी, उसने भी उसके साथ ही पुलिस सरेंडर कर दिया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 05, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें