---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ पुलिस का अनोखा कारनामा, 50 से ज्यादा बदमाशों का जुलूस निकाला, क्राइम न करने की शपथ दिलाई

Chhattisgarh Police miscreants Parade: छत्तीसगढ़ पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। पुलिस ने 50 से ज्यादा बदमाशों का पूरे जिले में घुमाते हुए उनका जुलूस निकाला है। इतना ही नहीं पुलिस ने इन सभी बदमाशों का सामूहिक शपथ ग्रहण भी करवाया है। दुर्ग पुलिस के इस काम की पूरा राज्य में सराहना हो […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 27, 2023 17:01
Share :

Chhattisgarh Police miscreants Parade: छत्तीसगढ़ पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। पुलिस ने 50 से ज्यादा बदमाशों का पूरे जिले में घुमाते हुए उनका जुलूस निकाला है। इतना ही नहीं पुलिस ने इन सभी बदमाशों का सामूहिक शपथ ग्रहण भी करवाया है। दुर्ग पुलिस के इस काम की पूरा राज्य में सराहना हो रही है। पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर बदमाश वो है जो पहले से ही चाकूबाजी जैसी वारदात को अंजाम दे चुके है।

पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस 

पुलिस ने बताया कि इन बदमाश चाकूबाजो को पुलिस की एक टीम ने सुबह 4 बजे घेराबंदी करके पकड़ा है। गिरफ्तार करने के बाद सबसे पहले इन सभी बदमाशों से पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में सभी थाना प्रभारियों के बीच पहचान परेड करवाई गई। इसके बाद सिविल सेंटर चौपाटी के पास भी इन बदमाशों का जुलूस निकाला गया। लोगों के बीच इन बदमाशों की परेड का मक्सद सिर्फ इतना था कि लोगों के मन से इनका डर निकल जाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Video Viral: रिश्वतखोर अधिकारी हाथ में घूस के पैसे लेकर मजे ले रहा, नौकरी लगवाने के नाम पर लिए

बदमाशों दिलाई गई शपथ

एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि इनमें से ज्यादार बदमाश आदतन अपराधी है। जो हमेशा वारदात को अंजाम देते है और कई जेल भी जा चुके है। इसलिए परेड के बाद इन बदमाशों को दोबारा अपराध न करने की शपथ भी दिलाई गई है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 27, 2023 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें