Chhattisgarh New Ration Card: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 7वें दिन राशन कार्ड की संख्या के मुद्दे पर काफी चर्चा हुई। विधायक मोतीलाल साहू ने विष्णुदेव साय सरकार से सवाल की कि साल 2018 में कितने बीपीएल और एपीएल कार्ड धारक थे और राशन कार्ड की कुल संख्या में कितनी वृद्धि हुई है? सदन में विधायक इस सवाल का जवाब प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने प्राप्त डाटा के साथ दिया। खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में साल 2018 के बाद राशन कार्ड में की संख्या में 18 लाख 56 हजार 436 वृद्धि हुई है।
Chhattisgarh News : Raipur सदन में धान का भंडारण, परिवहन का मुद्दा गूंजा । 3100 Dhan Kharidi । #3100 #chhattisgarhdhankharidinews #raipurnews #cmvishnudeosai pic.twitter.com/yV9t31fL7V
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) February 13, 2024
विधायक के सवाल का खाद्य मंत्री ने दिया जवाब
सदन में विधायक मोतीलाल साहू के राशन कार्ड वाले का जवाब देते हुए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि साल 2018 की स्थिति में 14 लाख 64 हजार 855 अंत्योदय राशनकार्ड, 42 लाख 60 हजार 937 प्राथमिकता राशनकार्ड, 55 हजार 436 एकल निराश्रित राशनकार्ड प्रचलित थे। इसमें 18 लाख 56 हजार 436 राशन कार्ड में वृद्धि हुई है। इसके बाद मोतीलाल साहू ने कहा कि पिछली सरकार ने ढिंढोरा पीटा था कि 40 लाख परिवार को गरीबी रेखा से बाहर लाया गया, क्या जो गड़बड़ी हुई उस पर जांच करेंगे। इसके जवाब में मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि शिकायत आने पर जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ IED ब्लास्ट: डिप्टी CM और गृहमंत्री घायल जवान से मिलने पहुंचे अस्पताल, बोले- किसी भी समय संपर्क करें
आधार से लिंक होगा नया राशन कार्ड
इसके बाद विधायक राजेश मूणत ने सवाल किया कि, क्या राशन कार्ड आधार से लिंक होगा? छत्तीसगढ़ में चौथी बार राशन कार्ड छप रहा है…. पिछली सरकार ने आधार से लिंक नहीं कराया था, उन्होंने ही राशन कार्ड पर फोटो छापना चालू किया। इसका जवाब देते हुए मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि इस बार राशन कार्ड को आधार से जोड़ा रहा है।