---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की नई पहल, अब घर बैठे ऑनलाइन जुड़ सकेंगे अपीलकर्ता

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का अपीलकर्ताओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल की मदद से अपीलकर्ता अब मोबाइल से भी अपने दूसरे अपील की सुनवाई में ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। इसमे वो अपने घर या किसी अन्य स्थान से भी वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में उपस्थित हो सकते […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jun 22, 2023 15:40
Chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का अपीलकर्ताओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल की मदद से अपीलकर्ता अब मोबाइल से भी अपने दूसरे अपील की सुनवाई में ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। इसमे वो अपने घर या किसी अन्य स्थान से भी वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में उपस्थित हो सकते हैं।

ट्रायर बेस पर की गई शुरुआत

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी और राज्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल के कोर्ट में कई प्रकरणों की सुनवाई में इसका ट्रायल किया गया। राज्य सूचना आयोग ने 21 जून से ट्रायल बेस पर इसकी शुरुआत की गई है। आरटीआइ के कई प्रकरणों की सुनवाई में बिलासपुर से ठाकुर नवल सिंह और कांकेरी से देवाशीष के कई प्रकरणों की सुनवाई की गई। इसमें अपीलार्थी अपने मोबाइल से सुनवाई में शामिल हुए। अपीलार्थियों ने कहा कि आयोग की तरफ से यह एक अच्छी पहल है। इससे समय बचेगा और सुविधाजनक अवसर मिलेगा। इस ट्रायल में शामिल हुए अपीलार्थियों को घर बैठे ही सुनवाई में जुड़ने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने राज्य सूचना आयोग को धन्यवाद दिया।

---विज्ञापन---

अच्छा नेटवर्क जरुरी

राज्य सूचना आयुक्त त्रिवेदी ने अपीलकर्ताओं से मोबाइल कनेक्शन के माध्यम से जुड़ने के लिए बेहतर नेटर्वक का उपयोग करने को कहा, ताकि ऑडियो और वीडियो बिना किसी रुकावट से आ सके। अभी तक राज्य सूचना आयुक्त के न्यायालय कक्ष अथवा संबंधित जिलों के कलेक्टोरेट स्थित एनआइसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से अपीलार्थी सुनवाई में शामिल हो रहे थे। अब मोबाइल से भी शामिल होने का अवसर व सुविधा मिल सकेगी।

जानिए कैसे जुड़ेगे ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के तरफ से जानकारी दि गई कि मोबाइल कनेक्शन से अभ्यर्थियों को राज्य सूचना आयोग द्वितीय अपील की सुनवाई में उपस्थित होने के लिए वर्तमान में ट्रायल बेस पर काम शुरू किया गया है। इसमें राज्य सूचना आयुक्त के कोर्ट से अपीलार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा। उस लिंक के द्वारा अपीलार्थी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत द्वितीय अपील के प्रकरण में सुनवाई की तारीख में सीधे जुड़ सकेंगे।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 22, 2023 03:40 PM

संबंधित खबरें