---विज्ञापन---

Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों ने CRPF कैंप पर किया हमला, 6 जवान बलिदान

Bijapur Naxalites Attack : छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप को अपना निशाना बनाया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 30, 2024 19:22
Share :
Kanker Naxalites attack
छत्तीसगढ़ में सुरक्षबलों और नक्सलियों में हुई मुठभेड़।

Bijapur Naxalites Attack : छत्तीसगढ़ से नक्सली हमले की एक बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने मंगलवार को अचानक से सीआरपीएफ कैंप पर अटैक कर दिया। नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें 6 जवान शहीद हो गए और 14 सैनिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फोर्स ने पूरे इलाके को घेर लिया है और नक्सलियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जवानों के शवों को भी नक्सली ले गए हैं।

यह नक्सली हमला छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास हुआ। सीआरपीएफ के जवान इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान माओवादियों ने उनपर हमला बोल दिया। जबतक सुरक्षा बल के जवान कुछ समझ पाते, नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें 6 जवानों ने बलिदान दे दिया। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त बल के जवानों ने 14 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो महिला समेत 3 नक्सली ढेर

इस इलाके में आज ही स्थापित हुआ था सुरक्षा बलों का कैंप 

सुकमा के जगरगुंडा क्षेत्र में 30 जनवरी को ही सुरक्षा बलों का कैंप स्थापित किया गया था। इस कैंप को स्थापित करने का मकसद स्थानीय लोगों की मदद करना और नक्सलियों पर शिकंजा कसना था। पहले ही दिन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैंप पर अटैक बोल दिया। इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो नक्सली घटनास्थल से भाग निकले।

इस क्षेत्र में पहले भी जवानों पर अटैक कर चुके हैं नक्सली 

आईजी बस्तर केपी सुंदरराज ने मीडिया को नक्सली हमले की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर साल 2021 में नक्सली हमला हुआ था, जिसमें 23 जवान शहीद हो गए थे। एक बार माओवादियों ने जवानों पर हमले की घटना को अंजाम दिया है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Jan 30, 2024 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें